Credit Cards

ONGC और Reliance में विंडफॉल टैक्स में कटौती के बाद आएगी जोरदार तेजी : मॉर्गन स्टेनली

आज के कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज सहित कुछ लॉर्जकैप आईटी कंपनियों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली। रिलायंस का शेयर 2 फीसदी भागता नजर आया है

अपडेटेड Jul 20, 2022 पर 1:17 PM
Story continues below Advertisement
सरकार ने डीजल एविएशन फ्यूल के शिपमेंट पर लागू विंडफॉल टैक्स में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है जबकि गैसोलिन के एक्सपोर्ट पर लागू 6 रुपये प्रति लीटर के लेवी को वापस ले लिया गया है

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने कहा है कि फ्यूल एक्सपोर्ट और क्रूड ऑयल के प्रोडक्शन पर लगाए गए विंडफॉल टैक्स में सरप्राइस कटौती के चलते एनर्जी सेक्टर के आउटलुक में जोरदार सुधार हुआ है। मॉर्गन स्टेनली के इक्विटी एनालिस्ट मयंक महेश्वरी का कहना है कि तेल और गैस सेक्टर पर लगाए गए विंडफॉल टैक्स में उम्मीद से पहले वापसी शुरु होने के चलते बाजार ने राहत की सांस ली है। हालांकि विंडफॉल टैक्स को अभी पूरी तरह नहीं हटाया गया है। फिर भी सरकार के इस ऐक्शन से आगे की दिशा साफ होती है। सरकार के इस कदम से Reliance Industries, ONGC और Oil India को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा।

बाजार में इस तरह का अनुमान लगाया जा रहा था कि सरकार विंडफॉल टैक्स को घटाने या उसको वापस लेने पर विचार कर रही है लेकिन अधिकांश लोगों को इस बात की उम्मीद नहीं थी कि सरकार इतनी जल्दी इस तरह का ऐक्शन लेगी। विंडफॉल टैक्स में कटौती का सरकार का आज का ऐलान पॉजिटिव सरप्राइस रहा जिसके चलते सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछाल आता दिखा।

Windfall Tax: सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर घटाया विंडफाल टैक्स, जानिए किसे होगा इससे फायदा


आज के कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज सहित कुछ लॉर्जकैप आईटी कंपनियों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली। रिलायंस का शेयर 2 फीसदी भागता नजर आया है। जबकि ONGC के शेयरों में 5 फीसदी और Oil India में 7 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इसी तरह Mangalore Refinery में 5 फीसदी और Chennai Petroleum 8 फीसदी से ज्यादा की बढ़त हासिल करता नजर आया है।

बताते चलें कि सरकार ने डीजल एविएशन फ्यूल के शिपमेंट पर लागू विंडफॉल टैक्स में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है जबकि गैसोलिन के एक्सपोर्ट पर लागू 6 रुपये प्रति लीटर के लेवी को वापस ले लिया गया है। इसके अलावा घरेलू कच्चे तेल के घरेलू उत्पादन पर लागू टैक्स में 27 फीसदी की कटौती करके इसको 23,250 प्रति टन से घटाकर 17000 रुपये प्रति टन कर दिया है।

मॉर्गन स्टेनली का मानना है कि सरकार द्वारा की गई विंडफॉल टैक्स में कटौती का सबसे ज्यादा फायदा Reliance Industries और ONGC को होगा। मॉर्गन स्टेनली के मुताबिक Reliance Industries की ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन 13 डॉलर प्रति बैरल रह सकती है जबकि ONGC को होने वाला प्रति बैरल मुनाफा 25 डॉलर रह सकता है जो पिछले साल की तुलना में 20 फीसदी ज्यादा है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।