Credit Cards

Sugar News: इस साल गन्ने की ज्यादा फसल की उम्मीद,क्या शुगर की कीमतों में दिखेगा उछाल

Sugar News अतुल चतुर्वेदी ने आगे कहा कि अगले 2 महीने शुगर एक्सपोर्ट पर फैसले की उम्मीद नहीं है। ग्लोबल मार्केट में शुगर के भाव में गिरावट आई। दुनियाभर में गन्ने का रकबा बढ़ा है। इस साल ब्राजील में भी बेहतर फसल की उम्मीद है। यूरोप और थाईलैंड में बेहतर फसल की उम्मीद है। ग्लोबल स्तर पर भारत में ही सरप्लस शुगर की उम्मीद है

अपडेटेड Oct 09, 2025 पर 4:57 PM
Story continues below Advertisement
इंडस्ट्री को उत्पादन ज्यादा रहने की उम्मीद है। उत्पादन 7 मिलियन टन ज्यादा रहने की उम्मीद है। 1 अक्टूबर से 30 सितंबर तक सीजन चलता है।

Sugar Price : इंडस्ट्री को उत्पादन ज्यादा रहने की उम्मीद है। उत्पादन 7 मिलियन टन ज्यादा रहने की उम्मीद है। 1 अक्टूबर से 30 सितंबर तक सीजन चलता है। सूत्रों के मुताबिक जनवरी-फरवरी में एक्सपोर्ट की मंजूरी संभव है।

इस बीच ISMA ने इस साल उत्पादन 18% बढ़ने की उम्मीद जताई है। ISMA का अनुमान है कि 349 लाख टन उत्पादन रहने की उम्मीद है। पिछले साल चीनी का उत्पादन 295 लाख टन उत्पादन था । 5 मिलियन टन चीनी का डायवर्जन होगा । एथेनॉल के लिए चीनी का डायवर्जन होगा।

देश में चीनी की खपत आंकड़ों पर नजर डालें तो वित्त वर्ष 2021-22 में देश में 175 मिलियन टन की खपत हुई। जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में 176 मिलियन टन, वित्त वर्ष 2023-24 में 177 मिलियन टन, वित्त वर्ष 2024-25 में 179 मिलियन टन वित्त वर्ष 2025-26 और 189 मिलियन टन खपत होने का अनुमान है।


श्री रेणुका शुगर्स के एग्जिक्युटिव चेयरमैन अतुल चतुर्वेदी ने कहा कि इस सीजन 3.49 करोड़ टन गन्ने का फसल संभव है। ज्यादा बारिश से कुछ नुकसान का अनुमान है। पिछले साल के मुकाबले 55 लाख टन ज्यादा उत्पादन संभव है। महाराष्ट्र और कर्नाटक में शुगर यील्ड में कुछ कमी संभव है।

उन्होंने आगे कहा कि इस साल कीमतों पर ज्यादा दबाव नहीं रहने की उम्मीद है। इस साल एथेनॉल डायवर्जन ज्यादा रहने की उम्मीद है। पिछले साल के मुकाबले ज्यादा फसल की उम्मीद है 450 करोड़ लीटर एथेनॉल डिमांड शुगर सेक्टर को मिल सकता है। अगले 3-4 दिनों में एथेनॉल एलोकेशन आंकड़े आ सकते हैं।

अतुल चतुर्वेदी ने आगे कहा कि अगले 2 महीने शुगर एक्सपोर्ट पर फैसले की उम्मीद नहीं है। ग्लोबल मार्केट में शुगर के भाव में गिरावट आई। दुनियाभर में गन्ने का रकबा बढ़ा है। इस साल ब्राजील में भी बेहतर फसल की उम्मीद है। यूरोप और थाईलैंड में बेहतर फसल की उम्मीद है। ग्लोबल स्तर पर भारत में ही सरप्लस शुगर की उम्मीद है। भारत में डिमांड में कमी नहीं आएगी। इस साल देश में 2.80 करोड़ टन कंजम्प्शन संभव है। शुगर की कीमतों में ज्यादा गिरावट की आशंका नहीं है।

 

Basmati Rice Exports : सरकार ने दी APEDA को नॉन-बासमती एक्सपोर्ट फीस का 30% रखने की मंजूरी, एक्सपोर्टर्स हुए नाराज

Crude Oil Price: कच्चे तेल की कीमतों में दबाव, ब्रेंट $66 के नीचे, जियोपॉलिटिकल टेंशन कम होने का दिखा असर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।