Credit Cards

Explained: कैसे India ने पहली बार किया 400 अरब डॉलर का एक्सपोर्ट?

इंडिया सबसे ज्यादा प्रोसेस्ड पेट्रोलियम का एक्सपोर्ट करता है। कुल एक्सपोर्ट में इसकी हिस्सेदारी 15 फीसदी है। इस वित्त वर्ष के पहले 10 महीनों में प्रोसेस्ड पेट्रोलियम का एक्सपोर्ट बढ़कर 50.2 अरब डॉलर पहुंच गया

अपडेटेड Mar 24, 2022 पर 2:08 PM
Story continues below Advertisement
हर महीने इंडिया ने 33 अरब डॉलर का निर्यात किया। हर दिन हमने 1 अरब डॉलर मूल्य का एक्सपोर्ट किया। इसका मतलब है कि हर घंटे इंडिया ने 4.6 करोड़ डॉलर मूल्य का निर्यात किया।

इंडिया ने पहली पार 400 अरब डॉलर से ज्यादा मूल्य का एक्सपोर्ट (India's Export) किया है। खास बात यह है कि इंडिया ने 9 दिन पहले ही एक्सोपर्ट का यह लक्ष्य हासिल कर लिया है। इससे पहले इंडिया ने 2014 में एक्सपोर्ट का टारगेट (Export Target) हासिल किया था। इससे पहले इंडिया ने वित्त वर्ष 2018-19 में सबसे ज्यादा 331.02 अरब डॉलर का निर्यात किया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस उपलब्धि पर खुशी जताई है। उन्होंने इस बारे में ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने कहा है, "इंडिया ने 400 अरब डॉलर निर्यात का टारगेट तय किया था और पहली बार उसे हासिल कर लिया। मैं अपने किसानों, वीवर्स, एमएसएमई, मैन्युफैक्चरर्स और एक्सपोर्ट्स को इस सफलता पर बधाई देता हूं।"


यह भी पढ़ें : Paytm के शेयर 13% भागे, दिखी 4 महीने की सबसे बड़ी तेजी, जानिए आगे के लिए क्या हो इसमें निवेश रणनीति

रोजाना इंडिया ने 1 अरबडॉलर मूल्य का एक्सपोर्ट किया

प्रधानमंत्री ने कहा कि हर महीने इंडिया ने 33 अरब डॉलर का निर्यात किया। इस तरह हर दिन हमने 1 अरब डॉलर मूल्य का एक्सपोर्ट किया। इसका मतलब है कि हर घंटे इंडिया ने 4.6 करोड़ डॉलर मूल्य का निर्यात किया। इस वित्त वर्ष के अप्रैल-फरवरी के दौरान इंडिया ने 45.8 फीसदी ज्यादा एक्सपोर्ट किया।

इस वित्त वर्ष एक्सपोर्ट में आई शानदार तेजी

कोरोना की महामारी की वजह से वित्त वर्ष 2020-21 एक्सपोर्ट के लिहाज से बहुत खराब रहा। इस वित्त वर्ष में एक्सपोर्ट में अच्छी ग्रोथ दिखी। फरवरी तक हर महीने एक्सपोर्ट में उछाल दिखा। सभी कैटेगरी में एक्सोपर्ट की ग्रोथ अच्छी रही।

पेट्रोलिय प्रोडक्ट्स का बड़ा हाथ

2021 के दौरान दुनियाभर में कमोडिटी की कीमतों में तेजी रही। 400 अरब डॉलर का एक्सपोर्ट टारगेट हासिल करने में इसका बड़ा हाथ है। ब्लूमबर्ग कमोडिटी स्पॉट इंडेक्स पिछले एक साल में 45.6 फीसदी बढ़ा है। कमोडिटी की कीमतों में उछाल का इंडिया के एक्सपोर्ट पर सीधा असर पड़ा।

कुल एक्सपोर्ट में पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स की 15 फीसदी हिस्सेदारी

इंडिया सबसे ज्यादा प्रोसेस्ड पेट्रोलियम का एक्सपोर्ट करता है। कुल एक्सपोर्ट में इसकी हिस्सेदारी 15 फीसदी है। इस वित्त वर्ष के पहले 10 महीनों में प्रोसेस्ड पेट्रोलियम का एक्सपोर्ट बढ़कर 50.2 अरब डॉलर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2020-21 की समान अवधि में यह 25.3 अरब डॉलर था। इसमें क्रूड ऑयल की कीमतों में उछाल का बड़ा हाथ है।

जेम्स एंड ज्वेलरी के एक्सपोर्ट में इंडिया दूसरे नंबर पर

जेम्स एंड ज्वेलरी के एक्सपोर्ट में भी उछाल दिखा। इंडिया से एक्सपोर्ट में जेम्स एंड ज्वेलरी दूसरे पायदान पर है। कुल एक्सपोर्ट में इसकी करीब 10 फीसदी हिस्सेदारी है। इस वित्त वर्ष के दौरान इंडिया ने 32 अरब डॉलर मूल्य के जेम्स एंड ज्वेलरी का एक्सपोर्ट किया।

वित्त वर्ष 2021-22 के पहले 10 महीनों में डायमंड का एक्सपोर्ट बढ़कर 20.7 अरब डॉलर रहा। एक साल पहले की इसी अवधि में यह आंकड़ा 17 अरब डॉलर था। जेम्स एंड ज्वेलरी के एक्सपोर्ट के मामले में इंडिया 7वें पायदान पर है। जेम्स एंड ज्वेलरी के कुल ग्लोबल एक्सपोर्ट में इंडिया की हिस्सेदारी 3.5 फीसदी है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Mar 24, 2022 2:01 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।