Credit Cards

SBI के पूर्व सीएफओ अब Jio Financial Services में, मिली यह अहम जिम्मेदारी

हाल ही में देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) Charanjit Singh Attra ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद अब उन्होंने अगली पारी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) में शुरू की है। जियो फाइनेंशियल मुकेश अंबानी की रिलायंस के डीमर्जर से बनी है। चरणजीत ने एसबीआई में दो साल और आठ महीने काम किया था

अपडेटेड Jul 21, 2023 पर 8:59 AM
Story continues below Advertisement
Charanjit Singh Attra सीए हैं जिन्हें भारतीय गाप (जेनरली ऐक्सेप्टिड अकाउंटिंग प्रिंसिपल्स), यूएस गाप, इंटरनेशनल फाइनेंशियल रिपोर्टिंग स्टैंडर्स (IFRS) में महारत हासिल है।

हाल ही में देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) Charanjit Singh Attra ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद अब उन्होंने अगली पारी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) में शुरू की है। चरणजीत को जियो फाइनेंशियल में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) का जिम्मा मिला है। जियो फाइनेंशियल मुकेश अंबानी की रिलायंस के डीमर्जर से बनी है। चरणजीत ने एसबीआई में दो साल और आठ महीने काम किया था। बता दें कि 31 अगस्त 2020 को सबसे पहले मनीकंट्रोल ने यह खुलासा किया था कि चरणजीत एसबीआई में आने वाले हैं। वह प्राइवेट सेक्टर से पीएसयू बैंक में सी-सुईट पोजिशन में लैटरल हायरिंग के जरिए आए थे। उन्होंने अपना कामकाज 1 अक्टूबर को संभाला था।

Charanjit Singh Attra के बारे में डिटेल्स

चरणजीत एक सीए हैं जिन्हें भारतीय गाप (जेनरली ऐक्सेप्टिड अकाउंटिंग प्रिंसिपल्स), यूएस गाप, इंटरनेशनल फाइनेंशियल रिपोर्टिंग स्टैंडर्स (IFRS) में महारत हासिल है। एसबीआई से पहले एक आईटी कंपनी 3i Infotech में ईडी और ग्लोबल सीएफओ थे। इसके अलावा उन्होंने आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के स्ट्रक्चर्ड फाइनेंस ग्रुप में सीएफओ और प्रमुख के तौर पर भी काम किया। आईसीआईसीआई बैंक ग्रुप में उन्होंने 12 साल से अधिक समय तक काम किया है। यहां उनका काम निवेश बैंकिंग, फाइनेंस (इक्विटी और डेट जुटाना), कॉमर्शियल और रिटेल बैंकिंग, फाइनेंशियल अकाउंटिंग और ऑपरेशन का था।


उन्हें इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की कई समितियों में नामांकित किया गया है। इसके अलावा वह मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स में अकाउंटिंग स्टैंडर्ड्स पर बनी राष्ट्रीय सलाहकार समिति में विशेष तौर पर बुलाए गए सदस्य भी थे।

 

Jio Financial Services के बारे में

पिछले साल रिलायंस के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी ने कहा था कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज पूरी तरह से बदलाव लाने वाली, कस्टमर-सेंट्रिक और डिजिटल-फर्स्ट फाइनेंशियल सर्विसेज एंटरप्राइज होगी जो सभी भारतीयों को आसान और सस्ते तरीके से फाइनेंशियल सर्विसेज मुहैया कराएगी। इस महीने की शुरुआत में इसके एमडी और सीईओ के तौर पर हितेश कुमार सेठिया को चुना गया। वह मैकलारेन स्ट्रैटेजिक वेंचर्स और आईसीआईसीआई बैंक में पूर्व एग्जेक्यूटिव रह चुके हैं। पूर्व बैंकर केवी कामथ इसके नॉन-एग्जेक्यूटिव चैयरमैन हैं। ईशा अंबानी और अंशुमान ठाकुर नॉन-एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर्स हैं।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।