Get App

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को मुआवजा देने की तैयारी में सरकार, इस कारण हुआ था ₹30,000 करोड़ का नुकसान

सरकार रसोई गैस (LPG) की बिक्री पर होने वाले घाटे की भरपाई के लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) को मुआवजा देने की योजना बना रही है। यह मुआवजा पेट्रोल और डीजल पर हाल ही में बढ़ाई गई एक्साइज ड्यूटी से मिली राशि से दिया जाएगा। इस बारे में जानकारी रखने वाले दो सरकारी सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 10, 2025 पर 10:59 AM
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को मुआवजा देने की तैयारी में सरकार, इस कारण हुआ था ₹30,000 करोड़ का नुकसान
OMCs को अप्रैल-दिसंबर 2024 के दौरान एलपीजी की बिक्री पर लगभग 30,000 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था

सरकार रसोई गैस (LPG) की बिक्री पर होने वाले घाटे की भरपाई के लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) को मुआवजा देने की योजना बना रही है। यह मुआवजा पेट्रोल और डीजल पर हाल ही में बढ़ाई गई एक्साइज ड्यूटी से मिली राशि से दिया जाएगा। इस बारे में जानकारी रखने वाले दो सरकारी सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

एक सीनियर सरकारी अधिकारी ने कहा कि यह मुआवजा कंसॉलिडेटेड फंड ऑफ इंडिया के जरिए दिया जाएगा। आमतौर पर, पेट्रोलियम उत्पादों पर लगाई गई एक्साइज ड्यूटी को सामान्य रेवेन्यू उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन खास परिस्थितियों में सरकार इसका एक हिस्सा उपभोक्ताओं को राहत देने वाली OMCs की सहायता में भी खर्च कर सकती है।

उन्होंने कहा, "यह प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है, अब केवल यह तय करना है कि वास्तव में कंपनियों को कितना घाटा हुआ। ऑयल कंपनियां भी सरकार का ही हिस्सा हैं, उन्हें अकेले नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा। मुआवजा जल्द ही दिया जाएगा।"

मार्च और मई में हुई थी अहम बैठकें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें