GST Reform: इस तारीख से सिर्फ 5% और 18% की दर से लगेगी जीएसटी, काउंसिल के सभी सदस्य राजी

GST Reform: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की अगुवाई में जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में बड़ा फैसला लिया गया। अब जीएसटी सिस्टम के तहत सिर्फ दो स्लैब-5% और 18% ही रहेंगे। इसके लिए वोटिंग की जरूरत ही नहीं पड़ी यानी कि सभी सदस्य इस पर सहमत दिखे। जानिए दो रेट वाला जीएसटी सिस्टम कब से लागू होगा और इसके चलते रेवेन्यू में कितनी गिरावट आएगी और इसकी भरपाई कैसे होगी?

अपडेटेड Sep 03, 2025 पर 11:10 PM
Story continues below Advertisement
GST Reform: जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में सिर्फ दो स्लैब-5% और 18% ही रखने के प्रस्ताव पर सभी सदस्यों की सहमति है।

GST Reform: जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में सिर्फ दो स्लैब-5% और 18% ही रखने के प्रस्ताव पर सभी सदस्यों की सहमति है। इसके लिए वोटिंग की जरूरत ही नहीं पड़ी। हिमाचल प्रदेश के मंत्री के हवाले से यह जानकारी मिली है। जानकारी के मुताबिक यह व्यवस्था 22 सितंबर से लागू हो जाएगी यानी कि 22 सितंबर से 12% और 28% का स्लैब खत्म हो जाएगा। जीएसटी की दरों में इस कटौती के चलते रेवेन्यू में ₹93,000 करोड़ की कमी का अनुमान है। हालांकि इस घाटे की भरपाई कैसे होगी, इसे लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। वहीं 40% कि स्लैब जोकि स्पेशल रेट है, उससे ₹45 हजार करोड़ का रेवेन्यू हासिल होने की उम्मीद है। बता दें कि 40% का स्लैब रेट नया लाया गया है और इसे  लग्जरी और सिन गुड्स पर लगाया जाएगा।

पंजाब के वित्त मंत्री का ऐसा रहा रिस्पांस

जीएसटी की दरों में कटौती के चलते राज्यों को रेवेन्यू में गिरावट की आशंका है। हालांकि इसे लेकर पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा का कहना है कि 40% स्लैब पर कोई अतिरिक्त टैक्स नहीं लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्यों को जीएसटी दरों में कटौती से नुकसान होगा लेकिन यह आम लोगों के पक्ष में लिया गया फैसला है और पंजाब अपने नागरिकों के साथ खड़ा है।


झारखंड का ऐसा रहा रिस्पांस

झारखंड के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर का कहना है कि राज्य को उम्मीद है कि खपत में बढ़ोतरी से रेवेन्यू में आई कमी की कुछ भरपाई हो जाएगी। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड ने जीएसटी की दरों में कटौती के चलते रेवेन्यू को हुए नुकसान के लिए मुआवजे की मांग की है, लेकिन अभी तक इस पर कोई स्पष्टता नहीं है। उन्होंने कहा कि अब यह केंद्र सरकार पर है कि वह राज्य को हुए रेवेन्यू लॉस की भरपाई कैसे करती है।

दो दिनों की बैठक एक ही दिन में पूरी

जीएसटी काउंसिल की बैठक आज 3 सितंबर को शुरू हुई थी और इसे कल यानी 4 सितंबर तक चलना था लेकिन यह बैठक एक ही दिन में पूरी हो गई। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई में हुई इस बैठक में राज्यों के वित्त मंत्री भी शामिल हुए।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Sep 03, 2025 9:53 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।