फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में HDFC बैंक के MD और CEO शशिधर जगदीशन (Sashidhar Jagdishan) का सालाना पैकेज 10.5 करोड़ रुपये था। बैंक की तरफ से जारी सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, फाइनेंशियल ईयर 2022 में जगदीशन का सालाना वेतन 6.51 करोड़ रुपये रहा। जगदीशन के पैकेज में 2.82 करोड़ रुपये की बेसिक सैलरी, 3.3 करोड़ के भत्ते और 3.63 करोड़ रुपये का परफॉर्मेंस बोनस शामिल हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, HDFC बैंक के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर कैजाद भरूचा का सालाना पैकेज 10 करोड़ था। इसमें 2.7 करोड़ रुपये की बेसिक सैलरी, 4.3 करोड़ रुपये के भत्ते और 2.2 करोड़ रुपये का परफॉर्मेंस बोनस शामिल हैं। जगदीशन और भरुचा के पैकेज में पिछले वर्षों का कैश वैरिएबल भी शामिल था।
इसी तरह, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के चेयरमैन दिनेश खारा ने फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में 37 लाख रुपये की सैलरी ली। इस दौरान उनकी सैलरी में पिछले साल के मुकाबले 7.5 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई। बैंक की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, खारा की सैलरी में 27 लाख बेसिक पे था, जबकि महंगाई भत्ते के तौर पर उन्हें 9.99 लाख रुपये मिले। इससे पिछले फाइनेंशियल ईयर (2021-22) में खारा की सालाना सैलरी 34.42 लाख थी।
कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ उदय कोटक ने अपनी सैलरी छोड़ने का फैसला किया और फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के लिए सांकेतिक तौर पर उन्होंने 1 रुपये की सैलरी ली। कोटक महिंद्रा बैंक की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, बैंक के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर दीपक गुप्ता का सालाना पैकेज 5.43 करोड़ रुपये था। गुप्ता को 2.74 करोड़ की बेसिक सैलरी मिली, जबकि उनका सालाना इंसेंटिव 1.18 करोड़ था।
फाइनेंशियल ईयर 2022 में एक्सिस बैंक (Axis Bank ) के MD और CEO अमिताभ चौधरी की सालाना सैलरी 7.62 करोड़ रुपये रही। फाइनेंशियल 2022 से जुड़ी बैंक की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, चौधरी को कुल 4,12,938 स्टॉक के विकल्प भी दिए गए। फाइनेंशियल ईयर 2023 के बैंक के आंकड़े अभी नहीं आए हैं।
सरकारी और प्राइवेट बैंकों के टॉप बैंकरों की सैलरी के बीच बड़े अंतर को लेकर काफी लंबे समय से बहस चल रही है। आम तौर पर प्राइवेट बैंकों के टॉप बैंकरों की सालाना पैकेज, सरकारी बैंकों के आला अधिकारियों की तुलना में काफी ज्यादा होता है।