HDFC Bank Q3 Results : प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक HDFC Bank ने आज 16 जनवरी को मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। दिसंबर तिमाही में कंपनी के नेट प्रॉफिट में 33.5 फीसदी का उछाल आया है और यह 16,372 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 12259 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। बैंक का नेट प्रॉफिट 16427 करोड़ रुपये के बाजार अनुमान के लगभग समान है। बैंक ने मार्केट क्लोज होने के बाद नतीजे जारी किए हैं। आज बैंक के शेयरों में 0.31 फीसदी की मामूली तेजी रही और यह 1,678 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
दिसंबर तिमाही के दौरान बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 28,470 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 22,990 करोड़ रुपये की तुलना में 23.9 फीसदी अधिक है। हालांकि, यह बाजार के 29,554 करोड़ रुपये के अनुमान से कम है। बैंक की ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) 1.26 फीसदी रही, जो पिछले साल 1.23 फीसदी थी। दूसरी ओर, तिमाही के दौरान नेट एनपीए पिछले साल के 0.33 फीसदी की तुलना में 0.31 प्रतिशत रहा।
अक्टूबर-दिसंबर FY24 तिमाही में, बैंक का टोटल डिपॉजिट 27.7 प्रतिशत बढ़कर 28.47 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 22.29 लाख करोड़ रुपये था। करेंट अकाउंट और सेविंग अकाउंट डिपॉजिट में 9.5 फीसदी की वृद्धि हुई। इस दौरान, सेविंग अकाउंट डिपॉजिट 5.79 लाख करोड़ रुपये और करेंट अकाउंट डिपॉजिट 2.58 लाख करोड़ रुपये रहा।
दिसंबर तिमाही के दौरान बैंक का टोटल एडवांस 62.4 फीसदी बढ़कर 24.69 लाख करोड़ रुपये हो गया। बैंक के डोमेस्टिक रिटेल लोन में 111 फीसदी का उछाल आया है। वहीं, बैंक के कमर्शियल और रूरल लोन में 31.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और कॉर्पोरेट और होसलेस लोन में 11.2 फीसदी की वृद्धि हुई। इसमें eHDFC लिमिटेड के करीब 98,900 करोड़ रुपये का नॉन-इंडिविजुअल लोन शामिल नहीं है।