HDFC Life Q1 Results: HDFC लाइफ इंश्योरेंस ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी ने 14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 546 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 478 करोड़ रुपये था।
हालांकि, कंपनी का टोटल एनुअल प्रीमियम इक्विवेलेंट (APE) बाजार अनुमानों से थोड़ा कम रहा। तिमाही के दौरान यह 3,225 करोड़ रुपये रहा, जबकि Moneycontrol का अनुमान 3,273 करोड़ रुपये था। वहीं, रिटेल APE इस दौरान 2,777 करोड़ रुपये पर रहा। कंपनी का इंडिविजुअल APE साल-दर-साल 12.5 प्रतिशत की दर से बढ़ा है।
नई पॉलिसियों से मिलने वाली आमदनी यानी वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस (VNB) इस तिमाही में 809 करोड़ रुपये रही, जो कि Moneycontrol के 834 करोड़ रुपये के अनुमान से कम है।
हालांकि, VNB में 12.7 प्रतिशत की सालाना बढ़त दर्ज की गई है और दो साल की CAGR दर 15 प्रतिशत रही है। कंपनी के मुताबिक, नई पॉलिसियों पर मार्जिन भी सुधरकर 25.1 प्रतिशत पर पहुंच गया है।
CEO ने बताया स्ट्रॉन्ग स्टार्ट
HDFC लाइफ की मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO विभा पाडलकर (Vibha Padalkar) ने कहा, “Q1 FY26 की शुरुआत काफी मजबूत रही। टॉपलाइन, नई पॉलिसियों के मुनाफे और मार्जिन में अच्छी ग्रोथ दिखी। इंडिविजुअल APE में 12.5% की सालाना ग्रोथ हुई है और दो साल का CAGR 21% रहा। हमने इंडस्ट्री और प्राइवेट सेक्टर दोनों को पछाड़ते हुए मार्केट शेयर 70 बेसिस पॉइंट्स बढ़ाकर 12.1% कर लिया है, जो हमारे लिए नया माइलस्टोन है।”
सॉल्वेंसी और प्रीमियम इनकम में मजबूती
कंपनी का सॉल्वेंसी रेश्यो 192% रहा, जो कि नियामकीय जरूरत 150% से काफी ऊपर है। जून तिमाही में कुल ग्रॉस प्रीमियम इनकम ₹2,680 करोड़ से ज्यादा रही।
इन्वेस्टमेंट रिटर्न में जबरदस्त उछाल
पॉलिसीहोल्डर्स के लिए इन्वेस्टमेंट इनकम Q1 FY26 में ₹1,459 करोड़ रही, जो पिछली तिमाही (Q4 FY25) में सिर्फ ₹1.8 करोड़ थी। यूनिट लिंक्ड प्रोडक्ट्स में रिटर्न मार्च तिमाही के -4.5% से उछलकर 9.5% (अनरियलाइज्ड गेन सहित) हो गया।
पर्सिस्टेंसी रेश्यो में मिला-जुला प्रदर्शन
13वें महीने की पर्सिस्टेंसी रेश्यो 82.7% रही, जो पिछले साल इसी तिमाही में 87.3% थी। यानी कुछ रिन्यूअल प्रेशर देखा गया। हालांकि 25वें और 49वें महीने की पर्सिस्टेंसी में सुधार हुआ है। कन्जर्वेशन रेश्यो 85% से ऊपर रहा, जिससे पॉलिसीहोल्डर्स की लॉयल्टी दिखती है।
ऑपरेटिंग खर्च और अन्य आंकड़े
Q1 नतीजों के दिन HDFC लाइफ का शेयर NSE पर 0.9% गिरकर ₹757.9 पर बंद हुआ। बीते 1 महीने के दौरान स्टॉक 1.64% नीचे आया है। हालांकि, पिछले 6 महीने में 27.55% रिटर्न दिया है। इस साल यानी 2025 में अब तक निवेशकों को 22.80% रिटर्न मिला है। कंपनी का मार्केट कैप ₹1.63 लाख करोड़ है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।