Hindustan Petroleum Q1 Results: मुनाफे में 548% का जबरदस्त उछाल, इनकम गिरी

HPCL Q1 Results: जून 2025 तिमाही में हिंदुस्तान पेट्रोलियम का कंसोलिडेटेड बेसिस पर खर्च 115042.44 करोड़ रुपये रहा। शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2025 के लिए 10.50 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड मिलने वाला है। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर शुद्ध मुनाफा 7364.86 करोड़ रुपये रहा

अपडेटेड Aug 07, 2025 पर 8:18 PM
Story continues below Advertisement
HPCL की कुल इनकम गिरकर 120700.34 करोड़ रुपये पर आ गई।

HPCL June Quarter Results: हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा 4110.93 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। यह एक साल पहले के मुनाफे 633.94 करोड़ रुपये से 548.47 प्रतिशत ज्यादा है। कंपनी की कुल इनकम सालाना आधार पर 0.65 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 120700.34 करोड़ रुपये पर आ गई। जून 2024 तिमाही में यह 121488.56 करोड़ रुपये थी।

जून 2025 तिमाही में कंसोलिडेटेड बेसिस पर खर्च 115042.44 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 121071.57 करोड़ रुपये था। HPCL में जून 2025 के आखिर तक सरकार के पास 54.90 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 4,66,345.65 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 7,364.86 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 34.61 करोड़ रुपये रही थी।

HPCL शेयर हरे निशान में बंद


Hindustan Petroleum Corporation Ltd का शेयर 7 अगस्त को BSE पर मामूली बढ़त के साथ 402.55 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 85600 करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर 2 साल में 125 प्रतिशत चढ़ा है। 6 महीनों में इसने 17 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखी है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। बीएसई पर शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 457.20 रुपये है, जो 5 सितंबर 2024 को क्रिएट हुआ। 52 सप्ताह का निचला स्तर 287.55 रुपये 3 मार्च 2025 को देखा गया।

14 अगस्त है फाइनल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट

हिंदुस्तान पेट्रोलियम के शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2025 के लिए 10.50 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड मिलने वाला है। रिकॉर्ड डेट 14 अगस्त 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 11 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था।

BSE Q1 Results: जून तिमाही में मुनाफा हुआ डबल, रेवेन्यू रहा 59% ज्यादा

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: Aug 07, 2025 8:03 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।