IBM Layoffs: आईबीएम में बड़ी छंटनी की तैयारी, हजारों कर्मचारियों की जाएगी नौकरी, जानिए डिटेल

IBM Layoffs: दुनिया भर में टेक कंपनियों में छंटनी का दौर जारी है। अब दिग्गज अमेरिकी टेक कंपनी आईबीएम (IBM) ने भी अपने हजारों कर्मचारियों की कटौती का ऐलान किया है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी आने वाले तिमाही में सॉफ्टवेयर ग्रोथ और सर्विस सेगमेंट पर फोकस करने के लिए अपने ग्लोबल वर्कफोर्स में “हजारों पदों” में कटौती करेगी

अपडेटेड Nov 05, 2025 पर 6:59 PM
Story continues below Advertisement
IBM layoffs: साल 2024 के अंत तक IBM में लगभग 2.7 लाख कर्मचारी काम कर रहे थे

IBM Layoffs: दुनिया भर में टेक कंपनियों में छंटनी का दौर जारी है। अब दिग्गज अमेरिकी टेक कंपनी आईबीएम (IBM) ने भी अपने हजारों कर्मचारियों की कटौती का ऐलान किया है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी आने वाले तिमाही में सॉफ्टवेयर ग्रोथ और सर्विस सेगमेंट पर फोकस करने के लिए अपने ग्लोबल वर्कफोर्स में “हजारों पदों” में कटौती करेगी।

IBM ने कहा है कि यह कदम उसकी “नियमित वर्कफोर्स समीक्षा प्रक्रिया” का हिस्सा है। इस प्रक्रिया के तहत कंपनी समय-समय पर अपने संसाधनों का आकलन करती और जरूरत के मुताबिक उन्हें संतुलित करती है।

कंपनी की तरफ से जारी एक बयान के मुताबिक, “हम चौथी तिमाही में ऐसा कदम उठा रहे हैं। इससे हमारे कुल ग्लोबल कर्मचारियों की संख्या का एक प्रतिशत से भी कम प्रभावित होगा।”


ग्रोथ में सुस्ती का असर

रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, IBM ने पिछले महीने अपने क्लाउड सॉफ्टवेयर सेगमेंट में ग्रोथ की रफ्तार में कमी दर्ज की थी। इस खबर के बाद मंगलवार को कंपनी के शेयर लगभग 2% गिर गए, हालांकि इस साल अब तक इसके शेयरों में 35% की बढ़त देखी गई है।

IBM में कुल कितने कर्मचारी हैं?

साल 2024 के अंत तक IBM में लगभग 2.7 लाख कर्मचारी काम कर रहे थे। कंपनी अब अपने वर्कफोर्स को सॉफ्टवेयर, क्लाउड सर्विसेज और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़ी रणनीतियों की ओर मोड़ना चाहती है। माना जा रहा है कि इस छंटनी में सबसे अधिक अमेरिका में काम करने वाले कर्मचारी प्रभावित होंगे।

टेक सेक्टर में छंटनी की लहर

साल 2025 में अब तक कई बड़ी टेक कंपनियों ने छंटनी का कदम उठाया है। Layoffs.fyi की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल अब तक 218 टेक कंपनियों में 1,12,732 से अधिक कर्मचारियों की नौकरियां जा चुकी हैं। एमेजॉन, माइक्रोसॉफ्ट, टीसीएस और कई दूसरी दिग्गज कंपनियां भी अपने ऑपरेशंस को AI (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) आधारित बदलावों की दिशा में ढालने के लिए छंटनी कर रही हैं।

एमेजॉन में भी बड़ी छंटनी

एमेजॉन ने पिछले हफ्ते ऐलान किया था वह अपनी ग्लोबल वर्कफोर्स में करीब 14,000 लोगों की कटौती करेगी। कंपनी ने बताया कि यह कदम अगले साल भी जारी रह सकता है। कंपनी ने बताया कि वह इस छंटनी में प्रभावित कर्मचारियों को 90 दिनों का ट्रांजिशन पीरियड दे रही है ताकि वे कंपनी के भीतर दूसरी भूमिकाओं के लिए आवेदन कर सकें।

यह भी पढ़ें- Stocks To Buy: इन 4 शेयरों में मिल सकता है 29% तक रिटर्न, मोतीलाल ओसवाल ने लगाया दांव

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।