Credit Cards

India US Tariffs: इंडिया और अमेरिका में टैरिफ घटाने पर जल्द होगी डील, दोनों देशों में चल रही बातचीत

इंडिया अमेरिका से काफी ज्यादा Pistachio (पिस्ता) और Almonds (बादाम) का इंपोर्ट करता है। इंडिया बादाम पर प्रति किलोग्राम 35 रुपये की दर से बेसिक कस्टम ड्यूटी लगाता है। पिस्ता पर इंडिया 10 रुपये प्रति किलो के हिसाब से ड्यूटी लगाता है

अपडेटेड Apr 04, 2025 पर 5:07 PM
Story continues below Advertisement
इंडिया ने अमेरिका को 2024 में 91 अरब डॉलर का एक्सपोर्ट किया था।

क्या आप अमेरिका के रेसिप्रोकल टैरिफ का इंडियन कंपनियों पर असर को लेकर चिंतित हैं? अगर हां तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। इस बारे में इंडिया और अमेरिका की बातचीत चल रही है। दोनों देशों के बीच ऐसे गुड्स की लिस्ट पर सहमति बनने की उम्मीद है, जिस पर दोनों देश टैरिफ घटा सकते हैं। इंडस्ट्री के एक सूत्र ने इस बारे में 4 अप्रैल को बताया।

दोनों देशों के बीच चल रही बातचीत

इंडिया अमेरिका से आयात होने वाले कुछ फॉर्म गुड्स पर ड्यूटी में रियायत देने के लिए तैयार है। इनमें Almonds और Pistachios शामिल हैं। इसके बदले इंडिया कुछ गुड्स पर अमेरिका से ड्यूटी में रियायत चाहता है। इनमें ऑटोमोबाइल पार्ट्स और कुछ जरूरी दवाएं शामिल हैं। सूत्र ने कहा, "दोनों देशों के प्रतिनिधियों की एक टीम टैरिफ में रियायत के लिए गुड्स की एक लिस्ट पर बातचीत कर रही है। इस लिस्ट पर पिछले महीने काफी बातचीत हुई थी।" दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ के ऐलान से पहले व्यापार से जुड़ा एक प्रतिनिधिमंडल इंडिया आया था।


फार्मा पर और ज्यादा टैरिफ का ऐलान कर सकते हैं ट्रंप

असिस्टेंट यूएस ट्रेड रिप्रजेंटेटिव बेंडन लिंच की एक टीम 24-29 मार्च के बीच इंडिया आई थी। इंडियन अधिकारियों ने इस टीम को उन आइटम्स की लिस्ट के बारे में बाताया, जिन पर इंडिया अमेरिका से ड्यूटी में रियायत चाहता है। खास बात यह है कि अमेरिका ने फिलहाल फार्मा को रेसिप्रोकल टैरिफ के दायरे से बाहर रखा है। लेकिन, ट्रंप ने संकेत दिया है कि वह भविष्य में फार्मा के लिए अलग से टैरिफ का ऐलान कर सकते हैं, जो और भी ज्यादा होगा।

इंडिया अमेरिका से पिस्ता और बादाम का ज्यादा आयात करता है

इंडिया अमेरिका से काफी ज्यादा Pistachio (पिस्ता) और Almonds (बादाम) का इंपोर्ट करता है। इंडिया बादाम पर प्रति किलोग्राम 35 रुपये की दर से बेसिक कस्टम ड्यूटी लगाता है। पिस्ता पर इंडिया 10 रुपये प्रति किलो के हिसाब से ड्यूटी लगाता है। इस साल मार्च की शुरुआत में वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल एक प्रतिनिधिमंडल के साथ अमेरिका गए थे। उन्होंने अमेरिका को एक लिस्ट सौंपी थी, जिस पर अभी बातचीत चल रही है। यह बातचीत दोनों देशों के बीच एक संभावित द्विपक्षीय समझौते का हिस्सा है, जो इस साल के आखिर तक हो सकता है। सूत्र ने बताया कि इस लिस्ट में कुछ और आइटम्स शामिल किए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: BEL Stocks: गिरते बाजार में भी चट्टान की तरह डटा रहा है बीईएल का स्टॉक, अभी निवेश करने पर होगी मोटी कमाई

इंडिया ने 2024 में किया था 91 अरब डॉलर का एक्सपोर्ट

मनीकंट्रोल ने 3 अप्रैल को खबर दी थी कि इंडिया ट्रंप के एग्जिक्यूटिव ऑर्डर सेक्शन 4सी के तहत रियायत के लिए बातचीत कर सकता है। इंडिया को इस सेक्शन के तहत कुछ आइटम्स पर ड्यूटी में रियायत मिल सकती है। हालांकि, अमेरिका को निर्यात के मामले में इंडिया 10वें पायदान पर है। इंडिया ने अमेरिका को 2024 में 91 अरब डॉलर का एक्सपोर्ट किया था। इंडिया को सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट करने के मामले में मैक्सिको पहले पायदान पर है। चीन दूसरे पायदान पर और कनाडा तीसरे पायदान पर है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।