Credit Cards

BEL Stocks: गिरते बाजार में भी चट्टान की तरह डटा रहा है बीईएल का स्टॉक, अभी निवेश करने पर होगी मोटी कमाई

Bharat Electronics ने हाल में फाइनेंशिल ईयर 2024-25 का प्रोविजनल फाइनेंशियल डेटा पेश किया है। इस दौरान कंपनी का टर्नओवर करीब 23,000 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 19,820 करोड़ रुपये था। यह 16 फीसदी ग्रोथ है

अपडेटेड Apr 04, 2025 पर 2:48 PM
Story continues below Advertisement
जुलाई 2024 में कंपनी का स्टॉक 340 रुपये के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया था। तब से गिरकर करीब 280 रुपये पर आ गया है।

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (बीईएल) के लिए समय अनुकूल दिख रहा है। सरकार ने देश में ही डिफेंस इक्विपमेंट के उत्पादन पर फोकस बढ़ाया है। सरकार इंडिया से डिफेंस इक्विपमेंट का एक्सपोर्ट भी बढ़ाना चाहती है। इसका सबसे ज्यादा फायदा जिन कंपनियों को मिलने की उम्मीद है, उनमें बीईएल शामिल है। यह देश की सबसे बड़ी डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों में से एक है। इसकी ऑर्डरबुक स्ट्रॉन्ग है। प्रोजेक्ट पूरा करने का ट्रैक रिकॉर्ड बेहतर है। इसका वित्तीय प्रदर्शन भी अच्छा रहा है, जिससे इसका मार्जिन लगातार बढ़ा है।

एक्सपोर्ट में 14 फीसदी की ग्रोथ

Bharat Electronics ने हाल में फाइनेंशिल ईयर 2024-25 का प्रोविजनल फाइनेंशियल डेटा पेश किया है। इस दौरान कंपनी का टर्नओवर करीब 23,000 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले यह 19,820 करोड़ रुपये था। यह 16 फीसदी ग्रोथ है। एनालिस्ट्स ने टर्नओवर की ग्रोथ 15 फीसदी रहने का अनुमान जताया था। खास बात यह है कि कंपनी के इस रेवेन्यू में करीब 10.6 करोड़ डॉलर का एक्सपोर्ट शामिल है। एक साल पहले कंपनी ने 9.29 करोड़ डॉलर का एक्सपोर्ट किया था। यह एक्सपोर्ट में 14 फीसदी ग्रोथ है।


ऑर्डरबुक सालाना रेवेन्यू की 3 गुना

BEL ने कहा है कि उसे FY25 में 18,715 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। इससे कंपनी की कुल ऑर्डरबुक 71,650 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। यह इसके सालाना रेवेन्यू का 3.1 गुना है। इसमें 35.9 करोड़ डॉलर का एक्सपोर्ट ऑर्डर भी शामिल है। इस साल मार्च में कंपनी को इंडियन एयर फोर्स को अश्विनी रडार सप्लाई का 2,463 करोड़ रुपये का ऑर्डर डिफेंस मिनिस्ट्री से मिला है।

नॉन-डिफेंस बिजनेस की भी अच्छी ग्रोथ

कंपनी को FY26 में रेवेन्यू ग्रोथ 15 फीसदी और EBITDA मार्जिन 23-35 फीसदी रहने की उम्मीद है। कंपनी के रेवेन्यू में नॉन-डिफेंस बिजनेस की हिस्सेदारी 8-10 फीसदी है। इस बिजनेस की ग्रोथ भी 10-15 फीसदी रहने की उम्मीद है।

एक्सपोर्ट मार्केट पर नजर

कंपनी कई तरह के मिसाइल सिस्टम और रडार बनाती है। इस बिजनेस में कंपनी के लिए घरेलू बाजार के साथ ही एक्सपोर्ट मार्केट्स में काफी मौके हैं। बीईएल ने एक्सपोर्ट मार्केट पर फोकस बढ़ाया है। इसके लिए यह विदेशी डिफेंस इक्विपमेंट कंपनियों के साथ भी समझौते कर रही है।

यह भी पढ़ें: MC Explainer: दुनियाभर के स्टॉक मार्केट्स क्यों क्रैश कर रहे हैं, इनवेस्टर्स को क्या करना चाहिए?

क्या आपको निवेश करना चाहिए?

जुलाई 2024 में कंपनी का स्टॉक 340 रुपये के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया था। तब से गिरकर करीब 280 रुपये पर आ गया है। इसमें FY27 की अनुमानित अर्निंग्स के 30 गुना पर ट्रेडिंग हो रही है। कंपनी की ऑर्डरबुक और रेवेन्यू की तस्वीर को देखते हुए यह ज्यादा नहीं लगता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।