प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित भारत मंडपम में देश के सबसे बड़े दूरसंचार उद्योग कार्यक्रम इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC 2023) के सातवें एडिशन का उद्घाटन किया। इवेंट में Jio ने अपने नए सैटेलाइट ब्रॉडबैंड JioSpaceFiber को लॉन्च किया। रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन आकाश अंबानी (Akash Ambani) ने प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में जियो स्पेसफाइबर (JioSpaceFiber) लॉन्च किया। प्रगति मैदान में आयोजित इंडिया मोबाइल कांग्रेस के उद्घाटन समारोह में रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड ने भारत के पहले दुर्गम भौगोलिक क्षेत्रों में हाई स्पीड ब्रॉडबैंड सेवाएं प्रदान करने वाली भारत की पहली सैटेलाइट आधारित गीगा फाइबर सर्विस का प्रदर्शन किया।
इस दौरान रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने पीएम मोदी को JioSpaceFiber क्षमताओं के बारे में जानकारी दी। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन दूरसंचार विभाग (DoT) और सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। पीएम मोदी ने उद्घाटन के बाद इससे जुड़ी एक प्रदर्शनी में पहुंचे, जहां उनको नई टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी दी गई।
रिलायंस जियो वर्तमान में 450 मिलियन से अधिक भारतीय उपभोक्ताओं को हाई स्पीड ब्रॉडबैंड फिक्स्ड लाइन और वायरलेस सर्वि प्रदान करता है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि भारत में हर घर के लिए डिजिटल समावेशिता में तेजी लाने के लिए Jio ने JioSpaceFiber को ब्रॉडबैंड सेवाओं, JioFiber और JioAirFiber की अपनी प्रमुख लाइनअप में जोड़ा है।
इस साल इस कार्यक्रम में 22 देखों के 1,00,000 से अधिक प्रतिभागियों, 1,300 से अधिक प्रतिनिधियों, 400 से अधिक वक्ताओं, 225 से अधिक प्रदर्शकों और 400 स्टार्टअप के शामिल होने की उम्मीद है। कुल मिलाकर 31 देशों से लोग इसमें हिस्सा लेंगे।
इसके अलावा इस साल 'इंडिया मोबाइल कांग्रेस' में एक स्टार्टअप कार्यक्रम 'एस्पायर' पेश किया जाएगा। इसके तहत दूरसंचार और अन्य डिजिटल मंच में युवा निवेशकों तथा उद्योग प्रतिनिधियों के बीच उद्यमिता बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस के 7वें संस्करण के दौरान देशभर के चुनिंदा संस्थानों में 100 नई 5G लैब का उद्घाटन किया।
कांग्रेस के 7वें एडिशन के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए आकाश अंबानी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हमे विकसित भारत की सोच दी है। उन्होंने कहा कि पीएम ने इनोवेशन को बढ़ावा दिया है जो कि बदलावों की ओर प्रेरित करता है। अंबानी ने कहा कि Jio ने 5G को देश में तेजी के साथ फैलाया है और हर 10 सेकेंड में एक नया 5जी सेल जोड़ा है। जियो की 5जी क्षमता में 85 फीसदी की हिस्सेदारी है जो कि दुनिया का सबसे तेज 5 जी है।
इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे यहां 2G के समय क्या हुआ था, शायद नई पीढ़ी को नहीं पता होगा...हमारे कालखंड में 4G का विस्तार हुआ लेकिन एक दाग भी नहीं लगा है। मुझे विश्वास है कि 6G में भारत विश्व का नेतृत्व करेगा।