IT कंपनी इंफोसिस (Infosys)ने अपने एंप्लॉयीज के इंश्योरेंस के लिए इंश्योरर को बदल दिया है। पहले एंप्लॉयीज का इंश्योरेंस सरकारी कंपनी नेशनल इंश्योरेंस कंपनी (NIC) से था। अब इसकी जगह इंफोसिस ने प्राइवेट कंपनी गोडिजिट (GoDigit) को अपना नया ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस प्रोवाइडर चुना है। यह जानकारी मनीकंट्रोल द्वारा एक्सेस एक इंटर्नल मेल से मिली है। कंपनी ने NIC से नाता क्यों तोड़ा है, इसके पीछे वजह तो अभी पता नहीं चली है।
गोडिजिट, इंफोसिस के 3.2 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को कवर करेगी। इंफोसिस के एंप्लॉयी बेनिफिट एक्सपेंसेज वित्त वर्ष 2025 में लगभग 4 प्रतिशत बढ़कर 67,466 करोड़ रुपये के हो गए। इंफोसिस ने पिछले साल सितंबर में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के साथ साझेदारी की थी।
मई 2024 में लिस्ट हुई थी गो डिजिट
गो डिजिट 23 मई 2024 को शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी। इसका 2614.65 करोड़ रुपये का IPO 9.6 गुना भरा था।कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 73.12 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। Go Digit, की शुरुआत साल 2016 में हुई थी। इसे डिजिट जनरल इंश्योरेंस भी कहा जाता है। यह हेल्थ, कार, ट्रैवल, प्रॉपर्टी, मोबाइल, ज्वैलरी समेत अन्य जनरल इंश्योरेंस उपलब्ध कराती है।
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का भी निवेश
गोडिजिट में कनाडाई अरबपति प्रेम वत्स के फेयरफैक्स समूह का पैसा लगा हुआ है। इसमें क्रिकेटर विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का भी निवेश है। यह कंपनी ग्रुप हेल्थ इंश्योरेंस और एंप्लॉयी बेनिफिट सॉल्यूशंस में विस्तार कर रही है। इंफोसिस का अपने एंप्लॉयीज के इंश्योरेंस के लिए इसके साथ जुड़ना, गोडिजिट के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड का शेयर 18 जुलाई को BSE पर 350.75 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 32300 करोड़ रुपये है। 6 महीनों में शेयर 20 प्रतिशत चढ़ा है। कंपनी अप्रैल-जून 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजे 28 जुलाई को जारी करेगी।