एनवीडिया (Nvidia) के आने से चिप कंपनी इंटेल (Intel) की बादशाहत चली गई। अब मार्केट में अपनी साख दोबारा से हासिल करने के लिए इंटेल ने बोर्ड के पूर्व सदस्य और सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में मशहूर Lip-Bu Tan को सीईओ बनाने का फैसला किया है। 65 वर्षीय टैन अगले मंगलवार को इंटेल की कमान संभालेंगे। बता दें कि इंटेल के सीईओ पैट गेलसिंगर ने दिसंबर 2024 में इस्तीफा दे दिया था और उसके तीन महीने बाद टैन को लाया जा रहा है। भारी छंटनी के बीच गेलसिंगर के जाने के बाद सीएफओ डेविड जिंस्नेर (David Zinsner) और एग्जीक्यूटिव Michelle Johnston Holthaus को अंतरिम को-सीईओ की जिम्मेदारी मिली थी। सीईओ के इस्तीफे ने यह सवाल खड़ा कर दिया था कि क्या कंपनी बच पाएगी। एनवीडिया का मार्केट कैप 2.8 लाख करोड़ डॉलर है जबकि इंटेल का 9000 करोड़ डॉलर।
संभाल चुके हैं एक और चिप कंपनी, Intel में होगी दोबारा वापसी
इंटेल के सीईओ बनने के बाद टैन के लिए सेमीकंडक्टर कंपनी चलाने का पहला अनुभव नहीं होगा, और न ही इंटेल के साथ उनका पहला जुड़ाव होगा। वह दस साल से अधिक समय तक कैडेंस डिजाइन सिस्टम्स (Cadence Design Systems) के सीईओ के रूप में काम कर चुके हैं। यह कंपनी ऐसे सॉफ्टवेयर बनाती है जो प्रोसेसर डिजाइन करने में मदद करती है। वहीं इंटेल से जुड़ाव की बात करें तो वह वर्ष 2022 में इंटेल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल हुए थे और पिछले अगस्त में उन्होंने इस्तीफा दे दिया। अब टैन फिर से इंटेल के बोर्ड में शामिल होंगे और सीईओ के रूप में कार्यभार संभालेंगे।
इंटेल के पुराने और नए सीईओ की तुलना
गेलसिंगर इंटेल में बड़ी उम्मीदों के साथ फरवरी 2021 में आए थे लेकिन उनका कार्यकाल इंटेल के लिए शानदार नहीं रहा। उनके कार्यकाल में इंटेल का शेयर 60 फीसदी गिर गया और शेयरहोल्डर्स की दौलत 16 हजार करोड़ डॉलर से अधिक गिर गई। उनके कार्यकाल में पिछले साल इंटेल से 17500 एंप्लॉयीज की छुट्टी हुई जो कंपनी के वर्कफोर्स का करीब 15 फीसदी था। इसके अलावा कंपनी ने डिविडेंड भी नहीं बांटा ताकि 1900 करोड़ डॉलर के सालाना नुकसान से बचा जा सके। वहीं टैन की बात करें तो उनके नाम के ऐलान के बाद इंटेल के शेयर 10 फीसदी से अधिक उछल गए जो उनमें निवेशकों के भरोसे को दिखाता है। जब टैन वर्ष 2009 से वर्ष 2021 तक कैडेंस डिजाइन के सीईओ थे, तब कंपनी का शेयर करीब 44 गुना बढ़ गया था। टैन की पिछली उपलब्धियों के चलते उन्हें सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री एसोसिएशंस 2022 रॉबर्ट नोएस अवार्ड का विनर घोषित किया गया था। यह अवार्ड इंटेल के को-फाउंडर्स में से एक के नाम पर है।