IOC Q2 results: सरकारी तेल कंपनी को ₹7610 करोड़ का मुनाफा, हर मोर्चे पर उम्मीद से बेहतर रहा प्रदर्शन

IOC Q2 results: सरकारी तेल कंपनी IOC ने सितंबर तिमाही में ₹7,610 करोड़ का मुनाफा कमाया, जो अनुमान से ज्यादा रहा। कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन और EBITDA दोनों बेहतर रहे। नतीजों से पहले शेयर 3% से अधिक चढ़कर ₹155 पर बंद हुआ। जानिए डिटेल।

अपडेटेड Oct 27, 2025 पर 5:14 PM
Story continues below Advertisement
IOC का शेयर सोमवार को NSE पर 3.23% की बढ़त के साथ ₹155.23 पर बंद हुआ।

IOC Q2 results: देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOC) ने सोमवार (27 अक्टूबर) को सितंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। सरकारी तेल कंपनी ने इस तिमाही में ₹7,610 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो CNBC-TV18 के ₹6,353 करोड़ के अनुमान से अधिक रहा। कंपनी का रेवेन्यू ₹1.79 लाख करोड़ रहा। यह भी अनुमानित ₹1.77 लाख करोड़ से थोड़ा ज्यादा है।

IOC का EBITDA ₹14,583 करोड़ रहा, जो CNBC-TV18 के ₹13,124 करोड़ के अनुमान से बेहतर है। वहीं, कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 8.2% रहा। यह भी 7.4% की उम्मीद से बेहतर है।

तिमाही आधार पर प्रदर्शन


पिछली तिमाही की तुलना में IOC का नेट प्रॉफिट 33.8% बढ़कर ₹5,688 करोड़ से ₹7,610 करोड़ पहुंच गया। EBITDA में भी 15.7% की बढ़ोतरी हुई है, जो पिछले क्वार्टर के ₹12,607 करोड़ से बढ़कर ₹14,583 करोड़ रहा।

कंपनी का मार्जिन 6.5% से बढ़कर 8.2% हो गया है। हालांकि, रेवेन्यू में 7% की गिरावट आई है, जो पिछले क्वार्टर के ₹1.92 लाख करोड़ से घटकर ₹1.79 लाख करोड़ रहा।

IOC के शेयरों का हाल

IOC ने सितंबर तिमाही के नतीजे बाजार बंद होने के बाद जारी किए। Indian Oil Corporation Ltd का शेयर सोमवार को NSE पर 3.23% की बढ़त के साथ ₹155.23 पर बंद हुआ। बीते 6 महीने में कंपनी का शेयर 13.73% चढ़ा है। वहीं, 1 साल के दौरान इसमें 5.58% की तेजी आई है। IOC का मार्केट कैप 2.19 लाख करोड़ रुपये है।

SRF Q2 Results: उम्मीद से कमजोर नतीजे, 3% से ज्यादा टूटा स्टॉक; CFO ने दिया इस्तीफा

IOC का बिजनेस क्या है

IOC देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी है। यह पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस और पेट्रोकेमिकल्स का कारोबार करती है। कंपनी का काम कच्चे तेल के आयात से लेकर उसे रिफाइन करना, पेट्रोल, डीजल, गैस और ल्यूब्रिकेंट जैसे उत्पाद बनाना और उन्हें पूरे भारत में बेचने तक फैला है।

IOC के पास देशभर में हजारों पेट्रोल पंप, रिफाइनरी और पाइपलाइन नेटवर्क हैं। साथ ही, कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी, बायोफ्यूल और हाइड्रोजन जैसे नए एनर्जी सेक्टर में भी निवेश कर रही है ताकि भविष्य की ऊर्जा जरूरतों को पूरा किया जा सके।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।