SRF Q2 Results: स्पेशियलिटी केमिकल्स बनाने वाली कंपनी SRF Ltd. ने सोमवार, 27 अक्टूबर को सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी का प्रदर्शन ऑपरेटिंग फ्रंट पर CNBC-TV18 के अनुमान से थोड़ा कमजोर रहा।
SRF Q2 Results: स्पेशियलिटी केमिकल्स बनाने वाली कंपनी SRF Ltd. ने सोमवार, 27 अक्टूबर को सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी का प्रदर्शन ऑपरेटिंग फ्रंट पर CNBC-TV18 के अनुमान से थोड़ा कमजोर रहा।
कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 6.3% बढ़कर ₹3,640.2 करोड़ रहा। यह पिछले साल ₹3,424 करोड़ था। हालांकि, यह आंकड़ा CNBC-TV18 के पोल अनुमान ₹3,852 करोड़ से कम है। EBITDA में कंपनी ने 44% की सालाना ग्रोथ दर्ज की और यह ₹774.2 करोड़ रहा। लेकिन यह भी अनुमानित ₹837 करोड़ से नीचे रहा।
मार्जिन भी उम्मीद से कमजोर
EBITDA मार्जिन 15.7% से बढ़कर 21.2% पहुंचा, यानी करीब 6 प्रतिशत अंक का सुधार। हालांकि यह भी बाजार उम्मीद (21.7%) से थोड़ा कम रहा। कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹388 करोड़ रहा, जबकि CNBC-TV18 ने ₹454 करोड़ का अनुमान लगाया था।
SRF के चेयरमैन और एमडी अशीष भरत राम ने कहा कि SRF अभी भी एक अनिश्चित वैश्विक माहौल में काम कर रही है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि साल का बाकी प्रदर्शन बेहतर रहेगा।
केमिकल्स बिजनेस में ग्रोथ
SRF के केमिकल्स बिजनेस का रेवेन्यू 23% बढ़कर ₹1,667 करोड़ रही। वहीं, ऑपरेटिंग प्रॉफिट लगभग दोगुना हो गया। इस सेगमेंट में फ्लोरोकेमिकल्स यूनिट ने रेफ्रिजरेंट्स की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की।
परफॉर्मेंस फिल्म्स और फॉइल बिजनेस की Revenue ₹1,421 करोड़ से घटकर ₹1,408 करोड़ रही। हालांकि, इस सेगमेंट का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 44% बढ़ा है। कंपनी ने बताया कि वैल्यू-एडेड प्रोडक्ट्स के चलते मार्जिन में सुधार हुआ है।
टेक्निकल टेक्सटाइल बिजनेस पर दबाव
टेक्निकल टेक्सटाइल बिजनेस का रेवेन्यू 11% घटकर ₹474 करोड़ रहा और ऑपरेटिंग प्रॉफिट 41% गिरा। कंपनी ने कहा कि इस सेगमेंट को चीन से सस्ते आयात (Nylon Tyre Cord और Belting Fabrics) और कमजोर मांग की वजह से नुकसान झेलना पड़ा।
Capex बढ़ाकर ₹745 करोड़ किया
SRF ने अपनी कैपेक्स यानी विस्तार पर खर्च योजना को ₹595 करोड़ से बढ़ाकर ₹745 करोड़ कर दिया है। यह निवेश कंपनी की The Chemours Company के साथ साझेदारी के तहत फ्लोरोपॉलिमर्स और फ्लोरोइलास्टोमर्स के निर्माण और सप्लाई के लिए किया जा रहा है।
प्रोजेक्ट को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। इसका अंतिम चरण दिसंबर 2026 तक खत्म होने की उम्मीद है।
CFO राहुल जैन का इस्तीफा
SRF के प्रेसिडेंट और CFO राहुल जैन ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है ताकि वे अन्य प्रोफेशनल अवसरों को आगे बढ़ा सकें। कंपनी एक नए CFO की तलाश में है ताकि ट्रांजिशन बिना रुकावट के पूरा हो सके।
SRF शेयर 3% टूटा
SRF के नतीजों निवेशकों की उम्मीद से कमजोर रहे और इसका असर शेयरों में गिरावट के तौर पर दिखा। इसका स्टॉक इंट्राडे के हाई से 3.6% तक टूटकर 2,985 तक आ गया था। आखिर में मामूली रिकवरी के साथ यह 2.18% गिरकर 3,014.90 रुपये पर बंद हुआ। हालांकि, रिजल्ट से पहले के एक महीने में यह स्टॉक 8.4% बढ़ा था।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।