Nifty trading plan : मंथली एक्सपायरी से एक दिन पहले बाजार में बुल्स का जोश कायम है। निफ्टी 140 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी के साथ 25950 के करीब कारोबार कर रहा है। RIL, भारती एयरटेल, HDFC बैंक और SBI ने बाजार में जोश भरा है। बैंक निफ्टी भी करीब 300 प्वाइंट ऊपर दिख रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर आज आउटपरफॉर्म कर रहे हैं। वहीं, वोलैटिलिटी इंडेक्स INDIA VIX करीब 8% उछला है। रियल्टी, PSU बैंक, ऑयल एंड गैस में सबसे ज्यादा तेजी है। तीनों इंडेक्स एक से डेढ़ परसेंट मजबूत हुए हैं। साथ ही कैपिटल मार्केट स्टॉक्स में रफ्तार देखने को मिल रही है। IT, मेटल और NBFCs में भी रौनक है। लेकिन डिफेंस और FMCG में हल्का दबाव देखने को मिल रहा है।
ऐसे में बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी, आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार के लिए आज अच्छा दिन रहा। बाजार में रौनक रही, लेकिन ये ऊपरी स्तरों से थोड़ा ठंड़ा पड़ा। साफ तौर पर 26 000 के स्तर पर थोड़ा रजिस्टेंस है। मिडकैप इंडेक्स में आज बड़ी तेजी रही। बैंक निफ्टी भी ऊपर है लेकिन कोटक की वजह से तेजी सीमित रही। सुप्रीम कोर्ट की राहत से टेलीकॉम शेयरों में बड़ी तेजी आई है। वोडफोन आइडिया ऊपर से ठंडा पड़ा है। इस बीच भारती एयरटेल नए शिखर पर पहुंचा है।
अनुज सिंघल ने कहा कि FIIs शॉर्ट करके फंस चुके हैं। अब यहां से शायद बड़ा शॉर्ट रोलओवर ना हो। लेकिन अब अर्निंग का दूसरा चरण शुरू होगा। ट्रेड डील पर भी बाजार की नजर रहेगी। जब तक 25,800 के ऊपर हैं लॉन्ग रहें।
अनुज का कहना है कि निफ्टी के लिए अब नया ट्रेलिंग स्टॉप लॉस 25,800 पर रखें। 25,850-25,900 तक की गिरावट में खरीदारी करें। इसके लिए 26,000-26,100 पर रेजिस्टेंस है। बैंक निफ्टी पर अपनी स्ट्रैटेजी शेयर करते हुए अनुज ने कहा कि इसके लिए 57,500-57,800 पर सपोर्ट और 58,200-58,500 पर रेजिस्टेंस है।
कल के लिए अनुज सिंघल की राय लॉन्ग पोजीशन लेकर जाने की है। उनका कहना है कि एक बार निफ्टी 26,000 के पार निकला तो रुकेगा नहीं। बाजार में सेक्टर रोटेशन हो रहा है। लेकिन चौतरफा तेजी तो बाजार में है ही। यहां से निफ्टी 200 अंक गिर सकता है लेकिन चलने के लिए 1000 अंक हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।