Lenskart IPO review : बाजार में इन दिनों लेंसकार्ट के IPO की चर्चा है। कंपनी का इश्यू शुक्रवार यानि 31 अक्टूबर को खुलेगा और 4 नवंबर को बंद होगा। लेंसकार्ट के IPO का प्राइस बैंड 382-402 रुपये के बीच है। कंपनी की योजना इश्यू से 7,278 करोड़ जुटाने की है। आईपीओ का लॉट साइज 37 शेयरों का है। इस आईपी में 2,150 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू और 5,128 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल शामिल होगा।
इस IPO पर बात करते हुए कंपनी के CMD और CEO पीयूष बंसल (Peyush Bansal) और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर अभिषेक गुप्ता (Abhishek Gupta) ने कंपनी के आगे आउटलुक पर अपनी राय जाहिर की। इस बातचीत में कंपनी के CMD और CEO पीयूष बंसल ने कहा कि देश में चश्मों की जरूरत बढ़ने वाली है। नौजवान, बुजुर्गों के साथ बच्चों को भी चश्मों की जरूरत होगी। आगे भारत में 100 करोड़ लोगों को चश्मों की जरूरत होगी। US की कुल जनसंख्या से ज्यादा लोगों को भारत में चश्मे की जरूरत है। बच्चों के स्कूल छोड़ने की बड़ी वजह चश्मे नहीं लगना है। कंपनी के लिए आगे ग्रोथ के बड़े मौके हैं।
उन्होंने आगे कहा कि कंपनी की मार्जिन और EBITDA में प्रोमोशन कॉस्ट को ध्यान में रखा गया है। इसमें BUY 1-GET 1, मेंबरशिप भी फैक्टर्ड इन है। उन्होंने आगे कहा कि एवरेज ग्राहक के पास करीब 4 चश्मे हैं। क्वालिटी ऑफ लाइफ बढ़ने के साथ चश्मे की डिमांड बढ़ी है। लोगों के पास अब चश्मों की च्वाइस बढ़ी है।
कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर अभिषेक गुप्ता ने कहा कि कंपनी के DHRP में सभी कुछ फैक्टर्ड है। वित्त वर्ष 2023-25 के बीच प्रोडक्ट मार्जिन 5 फीसदी बढ़ा है। कंपनी का EBITDA बढ़कर 17 फीसदी हो गया है। कंपनी को लोकलाइजेशन का फायदा मिला है। कंपनी के लिए आगे ग्रोथ के बड़े मौके हैं। आगे मार्जिन में भी सुधार देखने को मिलेगा।