यूपी के मुरादाबाद के साबिह खान, बनेंगे Apple के अगले सीओओ, iPhone लाने वाले Jeff Williams की लेंगे जगह

Apple New COO: आईफोन (iPhone) के जरिए एपल की मोबाइल फोन मार्केट में एंट्री कराने वाले जेफ विलियम्स फिलहाल एपल के सीओओ हैं। हालांकि उनकी जगह साबिह खान लेने वाले हैं। साबिह खान भारतीय मूल के हैं और एपल से वह वर्ष 1995 में जुड़े थे।जानिए साबिह खान भारत से क्या कनेक्शन है और उन्होंने क्या पढ़ाई की है?

अपडेटेड Jul 09, 2025 पर 2:26 PM
Story continues below Advertisement
Apple New COO: एपल के नए सीओओ (चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर) के तौर पर साबिह खान को चुना गया है। वह जेफ विलियम्स (Jeff Williams) की जगह लेंगे।

Apple New COO: एपल के नए सीओओ (चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर) के तौर पर साबिह खान को चुना गया है। वह जेफ विलियम्स (Jeff Williams) की जगह लेंगे। अभी साबिह खान एपल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ऑफ ऑपरेशंस के तौर पर काम कर रहे हैं और वह सीओओ जेफ विलियम्स को रिपोर्ट करते हैं। अभी साबिह खान एपल के ग्लोबल सप्लाई चेन का काम देख रहे हैं और प्रोडक्ट की क्वालिटी सुनिश्चित करते हैं। इसके साथ ही वह प्लानिंग, प्रोक्यूरमेंट, मैन्युफैक्चरिंग, लॉजिस्टिक्स और प्रोडक्ट फुलफिलमेंट को मैनेज करते हैं। साबिह सप्लायर रिस्पांसिबिलीज प्रोग्राम को भी लीड करते हैं जिसके तहत दुनिया भर में प्रोडक्शन फैसिलिटीज के वर्कर्स को देख-रेख होती है।

Sabih Khan का क्या है इंडिया कनेक्शन?

साबिह खान मूल रूप से यूपी के मुरादाबाद से हैं, जहां उनका जन्म वर्ष 1966 में हुआ था। वर्ष 1995 में एपल से जुड़ने के बाद से उन्होंने एपल के हर नए प्रोडक्ट को मार्केट में लाने में अहम भूमिका निभाई है। एपल से पहले साबिह खान ने जीई प्लास्टिक्स (GE Plastics) में एप्लिकेशन डेवलपमेंट इंजीनियर और प्रमुख अकाउंट टेक्निकल लीडर के रूप में काम किया था। साबिह खान के पास Tufts University से इकनॉमिक्स और मैकेनिकल इंजीनियरिंग से ग्रेजुएशन और Rensselaer Polytechnic Institute (RPI) से मैकेनिकल इंजीनयिरिंग में मास्टर्स की डिग्री।


कौन हैं Jeff Williams और Apple में क्या है उनकी भूमिका?

जेफ विलियम्स ने आईफोन के जरिए एपल की मोबाइल फोन मार्केट में एंट्री को लेकर अहम भूमिका निभाई। वर्ष 2010 से वह एपल के सभी प्रोडक्ट्स वैश्विक कारोबार को संभाल रहे हैं। जेफ विलियम्स ने एपल वॉच के इंजीनियरिंग डेवलपमेंट का काम संभाला। जेफ एपल से वर्ष 1998 में इसके वर्ल्डवाइड प्रोक्यूरमेंट प्रमुख के तौर पर जुड़े थे। एपल से पहले उन्होंने आईबीएम कॉरपोरेशन में वर्ष 1985 से वर्ष 1998 तक कई भूमिकाओं में काम किया था। उनके पास नॉर्थ कैरोलिना स्टेट यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बैचलर और ड्यूक यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।