IRDA New Chairman: बीमा नियामक संस्था IRDA (इंश्योरेंस रेगुलेटर एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी) के अगले चेयरमैन की तलाश शुरू हो गई है। इस रेस में डिपार्टमेंट ऑफ इकनॉमिक अफेयर्स के प्रमुख और मौजूदा वित्त सचिव अजय सेठ और पूर्व रक्षा सचिव गिरिधर अरामने हैं। मनीकंट्रोल को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है। सूत्रों ने बताया कि जल्द ही इस पर फैसला लिया जा सकता है कि किसे इंश्योरेंस रेगुलेटर की कमान सौंपी जाएगी। इस पर कुछ हफ्तों में फैसला आ सकता है। इस मामले में जब अजय सेठ और गिरिधर अरामने से संपर्क किया गया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
अभी कौन हैं IRDA के चेयरमैन?
बीमा नियामक संस्था इरडा के अगले चेयरमैन की खोज शुरू हो गई है। अभी के चेयरमैन की बात करें तो फिलहाल यह पद खाली पड़ा है। 13 मार्च 2025 को देबाशीष पांडा का कार्यकाल खत्म होने के बाद से इसकी जिम्मेदारी किसी को नहीं मिली है। उनका कार्यकाल तीन साल का था। इरडा के चेयरमैन का पद 65 वर्ष तक की उम्र के लिए होता है।
Ajay Seth और Giridhar Aramane के बारे में
कर्नाटक कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी अजय सेठ जून 2025 तक अपने मौजूदा पद से रिटायर होने वाले हैं। कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव अनुराधा ठाकुर को पहले ही आर्थिक मामलों के सचिव पद पर उनके उत्तराधिकारी के रूप में नियुक्त किया जा चुका है। अजय सेठ को पब्लिक फाइनेंस, टैक्सेशन और सोशल सेक्टर गवर्नेंस में तीस साल से अधिक समय का अनुभव है। आईआईटी रुड़की से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक ग्रेजुएट और एटेनियो डी मनीला विश्वविद्यालय से एमबीए किए हुए अजय सेठ कई ऐसे अहम फैसलों का हिस्सा रहे हैं, जिन्होंने देश आर्थिक नीतियों को आकार दिया है। जैसे कि उन्होंने देश के पहले सॉवरेन ग्रीन बॉन्ड जारी करने और इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस सेक्रेटेरिएट के निर्माण जैसी पहलों का नेतृत्व किया। वर्ष 2013 में उन्हें कर्नाटक के कॉमर्शियल टैक्स सिस्टम को बदलने के लिए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार मिला।
अब इरडा के चेयरमैन की दौड़ में शामिल गिरिधर अरमाने की बात करें तो वह आंध्र प्रदेश कैडर के 1988 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। अक्टूबर 2024 में अपने रिटायरमेंट तक रक्षा सचिव थे। वह 2012 से 2014 के बीच इरडा के कार्यकारी निदेशक भी रह चुके हैं। आईआईटी मद्रास से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक और आईआईएम बैंगलोर से एमबीए किए हुए गिरिधर ने रक्षा, बिजली और बीमा सेक्टर में अहम भूमिकाएं निभाई हैं।