Credit Cards

IRFC Q1 results: सरकारी रेलवे कंपनी को ₹1746 करोड़ का मुनाफा, तीन साल के हाई लेवल पर पहुंचा NIM

IRFC Q1 results: सरकारी रेलवे कंपनी IRFC को जून तिमाही में ₹1,746 करोड़ का प्रॉफिट हुआ है। वहीं, नेट इंटरेस्ट मार्जिन तीन साल में सबसे ऊंचा रहा। जानिए रिजल्ट की पूरी डिटेल।

अपडेटेड Jul 23, 2025 पर 2:05 PM
Story continues below Advertisement
जून तिमाही के दौरान IRFC की कुल आय बढ़कर ₹6,918 करोड़ हो गई।

IRFC Q1 results: पब्लिक सेक्टर की इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRFC) ने मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में ₹1,746 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया है। यह पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 11% अधिक है। कंपनी को यह बढ़त आय में वृद्धि और बेहतर नेट इंटरेस्ट मार्जिन के चलते मिली है।

रेल मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाली इस सरकारी नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी ने पिछले साल अप्रैल-जून तिमाही में ₹1,577 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया था।

कुल आय और खर्च में बदलाव


जून तिमाही के दौरान IRFC की कुल आय बढ़कर ₹6,918 करोड़ हो गई। यह पिछले साल इसी अवधि में ₹6,766 करोड़ थी। वहीं, कुल खर्च मामूली रूप से घटकर ₹5,173 करोड़ रहा, जो पहले ₹5,189 करोड़ था।

IRFC का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) सालाना आधार पर बढ़कर 1.53% हो गया। यह पिछले तीन वर्षों का सबसे उच्च स्तर है। यह वृद्धि मजबूत लेंडिंग स्प्रेड और लागत नियंत्रण के कारण हुई है।

शेयर की बुक वैल्यू और नेटवर्थ

कंपनी ने बताया कि प्रति शेयर बुक वैल्यू ₹41.65 रही। वहीं, नेटवर्थ ₹54,423.96 करोड़ तक पहुंच गई, जो कंपनी की स्थापना के बाद से अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है।

मैनेजमेंट की प्रतिक्रिया

IRFC के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज कुमार दुबे ने कहा, "इस तिमाही का प्रदर्शन IRFC की वित्तीय रणनीति की मजबूती और भारतीय रेलवे की इंफ्रास्ट्रक्चर जरूरतों को पूरा करने में इसकी अहम भूमिका को दिखाता है। रेल सेक्टर में हो रहे अभूतपूर्व बदलावों के बीच हम फाइनेंशियल इनोवेशन और ऑपरेशनल उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

IRFC के शेयरों का हाल

IRFC के शेयर मंगलवार को 2.73% की गिरावट के साथ 130.70 रुपये पर बंद हुए। इस साल यानी 2025 में अब तक स्टॉक 13.07% नीचे आया है। वहीं, बीते 1 साल के दौरान इसमें 36.11% की गिरावट आई है। IRFC का मार्केट कैप 1.71 लाख करोड़ रुपये है।

IRFC का बिजनेस क्या है?

IRFC (Indian Railway Finance Corporation) भारतीय रेल मंत्रालय की फाइनेंस शाखा है। इसका काम भारतीय रेलवे और इससे जुड़ी संस्थाओं के लिए पूंजी जुटाना है।

यह कंपनी रेलवे के लिए रोलिंग स्टॉक (जैसे इंजन, डिब्बे), प्रोजेक्ट्स और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए फंड जुटाती है। ज्यादातर बॉन्ड, लोन और लीजिंग मॉडल के जरिए। IRFC रेलवे को सस्ती दरों पर फंड उपलब्ध कराकर उसके बड़े निवेशों में मदद करता है।

यह भी पढ़ें : NSDL IPO: अगले हफ्ते खुलेगा ₹4000 करोड़ का आईपीओ! जानिए वैल्यूएशन समेत पूरी डिटेल

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।