टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) के चेयरमैन आकाश अंबानी का कहना है कि कंपनी ने भारत में 85 फीसदी 5G नेटवर्क तैनात कर दिया गया है और वह हर 10 सेकंड में एक 5जी सेल तैनात करने की क्षमता रखती है। ब्रॉडबैंड स्पीड व क्वालिटी मापने वाली कंपनी ओकला (Ookla) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, रिलायंस जियो के चेयरमैन ने कहा कि कंपनी ने दिसंबर 2023 की तय समय सीमा से पहले पूरे देश में 5जी नेटवर्क का विस्तार कर दिया है।
आकाश अंबानी ने कहा, "मुझे ‘True 5G रोल-आउट’ की हमारी स्पीड पर काफी गर्व है। आज हमने दिसंबर 2023 की अपनी तय समय सीमा से पहले पूरे देश में मजबूत True 5G नेटवर्क का विस्तार किया है। भारत में पूरे 5G तैनाती का 85 फीसदी जियो द्वारा किया गया है। हर 10 सेकंड में एक 5G सेल तैनात किया जा रहा है।" डिपार्टमेंट ऑप टेलीकॉम के अनुसार देश भर में 5G के लिए 3.38 लाख से अधिक बेस स्टेशन तैनात किए गए हैं।
अंबानी ने कहा, "पिछले सात सालों में हमने कई ग्लोबल बेंचमार्क स्थापित किए हैं, जिससे भारत डिजिटल क्षेत्र में आगे बढ़ा है। आज हमारी महत्वाकांक्षाएं और भी अधिक हैं और भारत के डिजिटल भविष्य में हमारा भरोसा हमेशा की तरह मजबूत है। हम डिजिटल इंडिया की पूरी क्षमता हासिल करने और भारत को ग्लोबल स्टेज पर लीडर बनने में मदद करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।"
जियो भारत में नंबर एक नेटवर्क : Ookla
Ookla ने रविवार को कहा कि जियो भारत में नंबर एक नेटवर्क के रूप में उभरा है। उसने बाजार में मोबाइल नेटवर्क के लिए Ookla द्वारा दिए जाने वाले सभी नौ स्पीडटेस्ट अवॉर्ड जीते हैं। इसमें 5G नेटवर्क के लिए सभी पुरस्कार भी शामिल हैं। Ookla ने कहा, "Jio भारत में नंबर 1 नेटवर्क के रूप में उभरा है, जिसने बाजार में मोबाइल नेटवर्क के लिए सभी नौ अवॉर्ड जीते हैं, जिसमें 5G नेटवर्क के लिए सभी पुरस्कार भी शामिल हैं। यह दुनिया में कहीं भी किसी भी सर्विस प्रोवाइडर के लिए पहली बार है।"
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)