Jio Financial सबसे बड़ी फिनेटक बन सकती है, जानिए टीसी मीनाक्षीसुंदरम ने यह बात क्यों कही

Chiratae Ventures India के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर टीसी मीनाक्षीसुंदरम ने कहा कि जेएफएस के दोनों ही तरह से बतौर एक कॉम्पटिटर और दूसरे प्लेयर्स के साथ मिलकर सबसे बड़ी फिनेटक बनने की संभावना है। JFS पेमेंट गेटवेज, यूपीआई पेमेंट्स, प्वाइंट्स-ऑफ सेल (PoS) डिवाइसेज, कंज्यूमर ड्यूरेबल लेंडिंग, इंश्योरेंस ब्रोकिंग, पेमेंट्स बैंकिंग और इनवेस्टमेंट प्रोडक्ट्स में फिनटेक स्टार्टअप्स को टक्कर दे सकती है

अपडेटेड Sep 07, 2023 पर 1:01 PM
Story continues below Advertisement
JFS पेमेंट गेटवेज, यूपीआई पेमेंट्स, प्वाइंट्स-ऑफ सेल (PoS) डिवाइसेज, कंज्यूमर ड्यूरेबल लेंडिंग, इंश्योरेंस ब्रोकिंग, पेमेंट्स बैंकिंग और इनवेस्टमेंट प्रोडक्ट्स में फिनटेक स्टार्टअप्स को टक्कर दे सकती है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Jio Financial Services (JFS) देश की सबसे बड़ी फिनटेक (Fintech) बन सकती है। Chiratae Ventures India के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर टीसी मीनाक्षीसुंदरम ने यह अनुमान जताया है। कुछ ही दिन पहले जेएफएस रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) से अलग हुई है। उन्होंने कहा कि जेएफएस के दोनों ही तरह से बतौर एक कॉम्पटिटर और दूसरे प्लेयर्स के साथ मिलकर सबसे बड़ी फिनेटक बनने की संभावना है। उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। वह तीन दिवसीय Global Fintech Fest में बतौर पैनलिस्ट बोल रहे थे। इस कार्यक्रम का आयोजन मुंबई में जियो वर्ल्ड सेंटर में किया गया है। इस कार्यक्रम के दूसरे पैनलिस्ट में PwC के पार्टनर अमित नावका, CIIE के संजय जैन, GrowthCap Venutes के प्रतीक अग्रवाल और Rabbit Capital के सिगल मांडेलकर शामिल हैं।

    कई क्षेत्रों में फिनटेक स्टार्टअप्स को दे सकती है टक्कर

    मनीकंट्रोल ने इससे पहले अपनी खबर में कहा था कि JFS पेमेंट गेटवेज, यूपीआई पेमेंट्स, प्वाइंट्स-ऑफ सेल (PoS) डिवाइसेज, कंज्यूमर ड्यूरेबल लेंडिंग, इंश्योरेंस ब्रोकिंग, पेमेंट्स बैंकिंग और इनवेस्टमेंट प्रोडक्ट्स में फिनटेक स्टार्टअप्स को टक्कर दे सकती है। मीनाक्षीसुंदरम ने ये बातें तब कही हैं, जब फिनटेक कंपनियां मार्केट में नए प्लेयर्स की एंट्री पर देखो और इंतजार करो की पॉलिसी अपना रही हैं। उनका मानना है कि मार्केट में प्रतियोगिता बढ़ने के बावजूद जेएफएस उनके लिए नए दरवाजे खोल सकती है।


    दूसरी फिनटेक को भी होगा फायदा

    उन्होंने कहा, "अगर जियो जैसी कंपनी इसमें एंट्री कर रही है तो यह फिनटेक मार्केट के बढ़ते आकार का सबूत है। यह बहुत ही उत्साहजनक संकेत है। बड़ी संख्या में फिनटेक कंपनियों को जियो से प्रतियोगिता करने में खुशी होगी।" GrowthCap के अग्रवाल ने मीनाक्षीसुंदरम की बातों से सहमति जताई। इस इकोसिस्टम में एक बड़ी कंपनी की एंट्री ऐसी घटना है, जिसे कई बैंक, एनबीएफसी और फिनटेक करीब एक दशक से चाहते थे।

    जियो फाइनेंशियल के शेयर चढ़े

    उन्होंने कहा कि इंडिया एक ऐसा मार्केट है, जिसमें क्रेडिट की सप्लाई मांग के मुकाबले कम है। बड़ी संख्या में प्लेयर्स इस मार्केट में एंट्री चाहते हैं। वे इस मार्केट में अपने लिए बड़ा बिजनेस खड़ा करना चाहते हैं। अगर हमारी एंट्री के 15-20 साल बाद जियो इस मार्केट में आती है तो यह बहुत पॉजिटिव संकेत है। मेरा मानना है कि हम सभी के लिए एक हेल्दी प्रतियोगिता होने जा रही है। यह ग्राहकों के लिए भी फायदेमंद होगा। यह बहुत स्वागतयोग्य कदम है। Jio Financial Services (JFS) के शेयरों में 7 सितंबर को मजबूती देखने को मिली। दोपहर में इसका प्राइस 0.57 फीसदी की मजबूती के साथ 254.30 रुपये था।

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Sep 07, 2023 12:51 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।