Jio Financial Services Q1 Results: जून तिमाही में मुनाफा बढ़कर ₹325 करोड़, रेवेन्यू में 46% की बढ़त

Jio Financial Services Q1 Results: कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि जून 2025 तिमाही के दौरान कुल खर्च 260.51 करोड़ रुपये के रहे। पूरे वित्त वर्ष 2025 के दौरान जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शुद्ध मुनाफा बढ़कर 1612.59 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था

अपडेटेड Jul 17, 2025 पर 6:21 PM
Story continues below Advertisement
Jio Financial Services का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 612.46 करोड़ रुपये रहा।

Jio Financial Services June Quarter Result: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 3.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 324.66 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। एक साल पहले यह 312.63 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू एक साल पहले के मुकाबले 46.58 प्रतिशत बढ़कर 612.46 करोड़ रुपये रहा। जून 2024 तिमाही में यह 417.82 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि जून 2025 तिमाही के दौरान कुल खर्च 260.51 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 79.35 करोड़ रुपये के थे। पूरे वित्त वर्ष 2025 के दौरान जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू बढ़कर 2,042.91 करोड़ रुपये रहा था। एक साल पहले यह 1,853.88 करोड़ रुपये था। शुद्ध मुनाफा भी बढ़कर 1612.59 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 1,604.55 करोड़ रुपये था।

शेयर लाल निशान में बंद


17 जुलाई को Jio Financial Services का शेयर BSE पर 0.47 प्रतिशत गिरावट के साथ 318.10 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 2 लाख करोड़ रुपये है। शेयर 6 महीने पहले के भाव से 14 प्रतिशत और 3 महीने पहले के भाव से 29 प्रतिशत बढ़त पर है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 47.12 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 363 रुपये 27 सितंबर 2024 को क्रिएट हुआ था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 198.60 रुपये 3 मार्च 2025 को देखा गया। जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 0.50 रुपये यानि 50 पैसे प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की थी। डिविडेंड के लिए अभी रिकॉर्ड डेट की घोषणा नहीं हुई है।

LTIMindtree Q1 Results: मुनाफा 11% बढ़कर ₹1254 करोड़, रेवेन्यू 8% उछला

Disclaimer: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।