Kotak Mahindra Bank : Ashok Vaswani बने नए MD और CEO, बैंकिंग सेक्टर में तीन दशकों का है अनुभव

Kotak Mahindra Bank ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि वासवानी की नियुक्ति कार्यभार संभालने की तारीख से तीन साल की अवधि के लिए है। प्राइवेट लेंडर ने कहा कि यह नियुक्ति शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है। वासवानी के पास बैंकिंग सेक्टर में तीन दशकों से अधिक का अनुभव है

अपडेटेड Oct 21, 2023 पर 6:03 PM
Story continues below Advertisement
Kotak Mahindra Bank ने Ashok Vaswani को MD और CEO नियुक्त किया है।

कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने इंटरनेशनल बैंकर अशोक वासवानी को कंपनी के नए मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) के रूप में नियुक्त करने का ऐलान किया है। बैंक ने आज 21 अक्टूबर को बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने उदय कोटक के इस्तीफे के बाद अशोक वासवानी की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। बता दें कि दिग्गज बैंकर और फाउंडर उदय कोटक ने 21 साल तक बैंक से जुड़े रहने के बाद पिछले महीने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

कोटक महिंद्रा बैंक का बयान

कोटक महिंद्रा बैंक ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि वासवानी की नियुक्ति कार्यभार संभालने की तारीख से तीन साल की अवधि के लिए है। प्राइवेट लेंडर ने कहा कि यह नियुक्ति शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है।


नई नियुक्ति पर टिप्पणी करते हुए कोटक महिंद्रा बैंक के फाउंडर और डायरेक्टर उदय कोटक ने कहा, “अशोक एक वर्ल्ड क्लास लीडर और डिजिटल और कस्टमर फोकस वाले बैंकर हैं। मुझे गर्व है कि हम कोटक और कल के भारत का निर्माण करने के लिए एक "ग्लोबल इंडियन" को घर लाए हैं।''

बैंकिंग सेक्टर में तीन दशकों का अनुभव

वासवानी के पास बैंकिंग सेक्टर में तीन दशकों से अधिक का अनुभव है। उन्होंने शुरुआत में सिटीग्रुप में और हाल ही में बार्कलेज़ में बार्कलेज बैंक, यूके के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के रूप में और बाद में उनके ग्लोबल कंज्यूमर, प्राइवेट, कॉर्पोरेट और पेमेंट बिजनेस के CEO के रूप में काम किया है। वासवानी वर्तमान में एक यूएस-इजरायल AI फिनटेक पगाया टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के प्रेसिडेंट हैं। अशोक लंदन स्टॉक एक्सचेंज ग्रुप, एसपी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ ग्लोबल मैनेजमेंट, यूके के बोर्ड में भी हैं और Pratham और Lend-AHand सहित कई संगठनों को सपोर्ट करते हैं।

वासवानी ने सिडेनहैम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स (बॉम्बे यूनिवर्सिटी) से कॉमर्स, इकोनॉमिक्स और अकाउंटेंसी में बैचलर, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया से सीए, इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया से सीएस और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस से एग्जीक्यूटिव एजुकेशन की डिग्री हासिल की है।

वासवानी का बयान

अपनी नियुक्ति पर वासवानी ने कहा, "अपनी बेहतर लीडरशिप टीम के साथ हम बैंक को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कोटक महिंद्रा बैंक आने वाले समय में दुनिया की टॉप 3 अर्थव्यवस्थाओं में से एक बनने की भारत की यात्रा में शेयरहोल्डर वैल्यू प्रदान करते हुए सार्थक भूमिका निभाए। पर्सनली, मैं घर वापस आकर खुश हूं।"

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

First Published: Oct 21, 2023 5:54 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।