L&T Finance Q1 Results: जून तिमाही में मुनाफा बढ़कर ₹701 करोड़, रेवेन्यू में 12% का उछाल

L&T Finance Q1 Results: कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 66.16 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी का मार्केट कैप 50700 करोड़ रुपये है। जून 2025 तिमाही में L&T Finance के कुल खर्च बढ़कर 3,316.38 करोड़ रुपये के रहे

अपडेटेड Jul 18, 2025 पर 11:26 PM
Story continues below Advertisement
L&T Finance Ltd का शेयर 18 जुलाई को BSE पर लगभग 2 प्रतिशत बढ़त के साथ 203.25 रुपये पर बंद हुआ।

नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) L&T Finance Ltd का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 2.27 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 701.10 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 685.51 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 4259.57 करोड़ रुपये रहा, जो जून 2024 तिमाही के रेवेन्यू 3784.40 करोड़ रुपये से 12.55 प्रतिशत ज्यादा है।

कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि जून 2025 तिमाही में उसके कुल खर्च बढ़कर 3,316.38 करोड़ रुपये के रहे। एक साल पहले ये 2,862.34 करोड़ रुपये के थे। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 66.16 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

लोन बुक की स्थिति


कंपनी ने एक बयान में कहा कि जून 2025 तिमाही के दौरान कंसोलिडेटेड बेसिस पर उसकी लोन बुक सालाना आधारर पर 15 प्रतिशत बढ़कर अब तक के रिकॉर्ड हाई 1,02,314 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। रिटेल लोन बुक 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 99,816 करोड़ रुपये की हो गई।

रिटेल डिस्बर्समेंट सालाना आधार पर 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ जून 2025 तिमाही में 17,522 करोड़ रुपये के रहे। नेट इंट्रेस्ट मार्जिन प्लस फीस 10.22 प्रतिशत दर्ज किया गया, जो जून 2024 तिमाही में 11.08 प्रतिशत था। इक्विटी पर रिटर्न 10.86 प्रतिशत रहा।

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ सुदीप्त रॉय ने कहा, "चुनौतीपूर्ण तिमाही में हमारी कंपनी ने आउटकम पर फोकस बनाए रखा और बाजार की प्रतिकूल परिस्थितियों को मैनेज करने की अपनी क्षमता को दर्शाते हुए रिजीलिएंट परफॉरमेंस दर्ज की।

L&T Finance शेयर 2 प्रतिशत चढ़कर बंद

L&T Finance Ltd का शेयर 18 जुलाई को BSE पर लगभग 2 प्रतिशत बढ़त के साथ 203.25 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 50700 करोड़ रुपये है। शेयर 3 साल में 182 प्रतिशत, 2 साल में 56 प्रतिशत, 6 महीनों में 42 प्रतिशत और 3 महीनों में 24 प्रतिशत मजबूत हुआ है। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 212.75 रुपये है, जो 10 जुलाई 2025 को देखा गया। 52 सप्ताह का निचला स्तर 129.15 रुपये 13 जनवरी 2025 को देखा गया।

Reliance Retail Q1 Results: जून तिमाही में रेवेन्यू में 11% का इजाफा, मुनाफा 28% बढ़ा

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: Jul 18, 2025 10:49 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।