Reliance Retail Q1 Results: रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिटेल आर्म रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड का अप्रैल-जून 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 28.3 प्रतिशत बढ़कर 3271 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 2549 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 73720 करोड़ रुपये रहा। यह जून 2024 तिमाही के रेवेन्यू 66260 करोड़ रुपये से 11.3 प्रतिशत ज्यादा है। ग्रॉस रेवेन्यू भी 11.3 प्रतिशत बढ़कर 84171 करोड़ रुपये हो गया, जो जून 2024 तिमाही में 75615 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि जून 2025 तिमाही में EBITDA सालाना आधार पर 12.7 प्रतिशत बढ़कर 6381 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 5664 करोड़ रुपये था। EBITDA मार्जिन 20 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी के साथ 8.7 प्रतिशत हो गया। जून 2024 तिमाही में यह 8.5 प्रतिशत था।
तिमाही के दौरान रिलायंस रिटेल ने 388 नए स्टोर खोले। अब इसके स्टोर्स की कुल संख्या 19,592 हो गई है, जो 7.76 करोड़ वर्ग फुट में फैले हैं। कंपनी ने बताया है कि रजिस्टर्ड ग्राहकों की संख्या बढ़कर 35.8 करोड़ हो गई है। कुल लेनदेन 38.9 करोड़ पर पहुंच गए, जो एक साल पहले की तुलना में 16.5 प्रतिशत अधिक हैं।
रिलायंस रिटेल इलेक्ट्रॉनिक्स, किराना, अपैरल, फुटवियर, ज्वैलरी, आईवियर, फार्मास्यूटिकल्स और हैंडीक्राफ्ट समेत कई कैटेगरीज में ऑपरेशनल है। यह रिलायंस फ्रेश, रिलायंस डिजिटल, ट्रेंड्स और मायजियो जैसे ब्रांड्स के तहत स्टोर ऑपरेट करती है।
रिलायंस रिटेल की ओर से बयान में कहा गया कि JioMart की क्विक हाइपर-लोकल डिलीवरी में विस्तार जारी है। जून तिमाही के दौरान डेली ऑर्डर्स में तिमाही आधार पर 68 प्रतिशत और सालाना आधार पर 175 प्रतिशत की ग्रोथ दिखी। JioMart अब 4290 पिन कोड्स पर 2200 से ज्यादा स्टोर्स के जरिए सर्विस दे रहा है।
रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ईशा एम. अंबानी ने कहा, "रिलायंस रिटेल ने जून तिमाही के दौरान शानदार प्रदर्शन किया है। यह ऑपरेशनल एक्सीलेंस, भौगोलिक विस्तार और बेहतर प्रोडक्ट पोर्टफोलियो पर हमारे लगातार फोकस से प्रेरित है। अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट्स की खास पेशकशों में हमारे निरंतर निवेश ने हमें अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा देने और तेजी से विस्तार करने में सक्षम बनाया है।"
Reliance Retail ने खरीदी Kelvinator
दिन में रिलायंस रिटेल ने शेयर बाजारों को बताया था कि उसने होम अप्लायंसेज ब्रांड केल्विनेटर को खरीद लिया है। इस डील की मदद से रिलायंस रिटेल पूरे भारत में तेजी से बढ़ते प्रीमियम होम अप्लायंसेज मार्केट में अपनी ग्रोथ को रफ्तार देना चाहती है। केल्विनेटर अमेरिकी कंपनी है और एक शताब्दी यानि 100 साल से भी ज्यादा वक्त से वैश्विक स्तर पर घर में इस्तेमाल के लिए रेफ्रिजरेटर, एसी, कूलर, वॉशिंग मशीन आदि बना रही है।
Disclaimer: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।