गूची (Gucci), कार्टियर (Cartier) और लुई वितां (Louis Vuitton) जैसे लग्जरी ब्रांड्स देश के प्रमुख उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के न्यू मुंबई मॉल में अपना स्टोर खोल सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि इस साल जियो वर्ल्ड प्लाजा (Jio World Plaza) खुल सकता है, जो रिलायंस के 1 अरब डॉलर के बिजनेस हब में मौजूद है।
हालांकि, रिलायंस ने लीज पर स्टोर लेने वालों के बारे में खुलासा नहीं किया है, लेकिन रियल एस्टेट फर्म CRE मैट्रिक्स की तरफ से उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों के मुताबिक, बरबरी ग्रुप (Burberry Group), LVMH, केरिंग ( Kering), रिचेमॉन्ट ( Richemont) ने मॉल में किराए पर स्टोर लेने का फैसला किया है। साथ ही, ये ब्रांड्स रिलायंस के साथ 4% से 12% के बीच अपना मंथली नेट रेवेन्यू भी शेयर करेंगे। रिलायंस, बरबरी, एलवीएमएच, केरिंग और रिचेमॉन्ट ने इस मामले में भेजी गई ईमेल का कोई जवाब नहीं दिया।
रियल एस्टेट सर्विसेज कंपनी एनारॉक रिटेल (Anarock Retail) के CEO अनुज केजरीवाल ने बताया, 'लग्जरी ब्रांड्स को भारत को बेहतर क्वालिटी का रिटेल स्पेस मिलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और कई ब्रांड्स को तो अपना पहला आउटलेट लग्जरी होटल में खोलने को मजबूर होना पड़ा।' जियो वर्ल्ड प्लाजा में लुई वितां का स्टोर 700 स्क्वायर मीटर (7,500 वर्ग फुट) में होगा, जो भारत में मौजूद उसके चार आउलेट्स में सबसे बड़ा होगा। कार्टियर का यह स्टोर , देश में इस ब्रांड का दूसरा स्टोर होगा और डियोर का भारत में यह तीसरा स्टोर होगा।
भारत की विशाल आबादी में भले ही प्रति व्यक्ति आय सिर्फ 2,300 डॉलर हो, लेकिन यहां 8 लाख डॉलर मिलियेनर भी हैं, जो लग्जरी होम से लेकर महंगी एसयूवी गाड़ियां तक खरीद रहे हैं। रियल एस्टेट कंसल्टेंट नाइट फ्रैंक (Knight Frank) के अनुमानों के मुताबिक, 2026 तक भारत में कुल 14 लाख मिलियेनर होंगे, जो 2021 के मुकाबले 77% ज्यादा है।