US टैरिफ की मार से 80% गिरा JCB India का निर्यात, CEO बोले- 'नए FTAs से बढ़ीं उम्मीदें'

US Tariff Barriers: JCB इंडिया के CEO दीपक शेट्टी ने बताया कि, 'JCB का निर्यात व्यवसाय अमेरिकी टैरिफ बाधाओं से बुरी तरह प्रभावित हुआ है। पिछले साल हमने अमेरिका को 10,000 मशीनें निर्यात की थीं। इस साल यह घटकर 1,500-2,000 रह गया है यानी 80% से अधिक की गिरावट हुई है

अपडेटेड Nov 19, 2025 पर 7:49 PM
Story continues below Advertisement
उन्होंने बताया कि पिछले साल 10,000 मशीनें निर्यात की गई थीं

JCB CEO Deepak Shetty: जेसीबी इंडिया के MD और CEO दीपक शेट्टी ने बताया कि अमेरिकी टैरिफ बाधाओं ने कंपनी के USA को होने वाले निर्यात को बुरी तरह प्रभावित किया है। उन्होंने बताया कि पिछले साल 10,000 मशीनें निर्यात की गई थीं, वहीं इस साल यह आंकड़ा घटकर मात्र 1,500 से 2,000 रह गया है। यह झटका ऐसे समय लगा है जब घरेलू निर्माण उपकरण उद्योग खुद 10% की गिरावट से जूझ रहा है।

घरेलू बाजार में 10% की गिरावट के क्या है कारण?

दो लगातार वर्षों की 20% से अधिक वृद्धि और 2024 में रिकॉर्ड सेल के बाद, निर्माण उपकरण उद्योग में मंदी आई है। शेट्टी ने इस साल को 'थोड़ा निराशाजनक' बताया।उन्होंने मंदी के ये कारण बताए:


लंबा मॉनसून: मॉनसून की लंबी अवधि के कारण निर्माण गतिविधियां धीमी रहीं।

उत्सर्जन मानदंड (Stage V): नए उत्सर्जन मानदंडों के कारण कई कंपनियों ने नए ऑर्डर देने से पहले पुराने इन्वेंट्री को क्लियर किया।

संरचनात्मक चुनौती: कई राज्य सरकारों ने ठेकेदारों को भुगतान में देरी की है, जिससे परियोजना एग्जीक्यूशन और उपकरणों की मांग सीधे प्रभावित हुई है। शेट्टी ने कहा, 'इससे घरेलू बाजार पर बड़ा प्रभाव पड़ा है।'

निर्यात को लगा सबसे बड़ा झटका

JCB का निर्यात व्यवसाय अमेरिकी टैरिफ बाधाओं से बुरी तरह प्रभावित हुआ है। शेट्टी ने पुष्टि की, 'पिछले साल, हमने अमेरिका को 10,000 मशीनें निर्यात की थीं। इस साल, यह घटकर 1,500-2,000 रह गया है यानी 80% से अधिक की गिरावट हुई है। इस झटके को कम करने के लिए, JCB ने बड़े स्तर पर अन्य क्षेत्रों में विविधीकरण किया है। इसके साथ ही कंपनी ने यूरोप में निर्यात बढ़ाया है, पूर्वी अफ्रीका में शिपमेंट दोगुना किया है, और दक्षिण एशिया, दक्षिण पूर्व एशिया और मध्य पूर्व में भी वॉल्यूम बढ़ाया है।टैरिफ बाधा के बावजूद शेट्टी को उम्मीद है कि JCB पिछले साल के 14,500 मशीनों के निर्यात के मुकाबले इस साल लगभग 11,500 यूनिट्स पर बंद होगा।

नए FTA और उभरते क्षेत्र दे रहे उम्मीद

शेट्टी भारत के मुक्त व्यापार समझौतों (FTAs) को लेकर उत्साहित हैं, जिनमें यूके, ऑस्ट्रेलिया, यूएई और संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ संभावित प्रगति शामिल है। उन्होंने कहा, ये FTA हमारे लिए महत्वपूर्ण अवसर खोलते हैं। हम पहले से ही इन सभी बाजारों में निर्यात कर रहे हैं, और टैरिफ राहत भारत को एक वैश्विक निर्यात आधार के रूप में मजबूत करेगी'।

रक्षा और रेलवे क्षेत्र में हो रही वृद्धि

कंपनी ने इस साल सेना और वायु सेना के लिए लगभग 750 मशीनों का ऑर्डर बुक किया है, साथ ही सीमा सड़क संगठन (BRO) से भी नए ऑर्डर मिले हैं। रेलवे का पूंजीगत खर्च अब सड़क के लगभग बराबर होने से JCB को नए प्रोजेक्ट्स में बढ़ती मांग दिख रही है। इसके अलावा जेवर एयरपोर्ट और नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट सहित प्रमुख साइटों पर JCB मशीनों की तैनाती हो रही है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।