Credit Cards

Maruti Suzuki Q1 Results: मारुति सुजुकी का उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन; रेवेन्यू 8% बढ़ा, एक्सपोर्ट में भी उछाल

Maruti Suzuki Q1 Results: मारुति सुजुकी के Q1 नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे। रेवेन्यू 8% बढ़ा, जबकि मुनाफा ₹3,712 करोड़ रहा। बिक्री में गिरावट के बावजूद एक्सपोर्ट ग्रोथ ने कंपनी को ताकत दी। जानिए रिजल्ट की पूरी डिटेल।

अपडेटेड Jul 31, 2025 पर 3:59 PM
Story continues below Advertisement
Maruti Suzuki Q1 Results" मारुति सुजुकी की अदर इनकम दोगुनी होकर ₹1,823 करोड़ हो गई,

Maruti Suzuki Q1 Results: देश की सबसे बड़ी पैसेंजर कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने गुरुवार, 31 जुलाई को अप्रैल-जून तिमाही (Q1FY26) के नतीजे जारी किए। मारुति के नतीजे बाजार की उम्मीद से बेहतर रहे।

मारुति का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट मामूली बढ़कर ₹3,712 करोड़ रहा, जबकि CNBC-TV18 के पोल में ₹3,078 करोड़ की उम्मीद थी। राजस्व ₹38,414 करोड़ रहा, जो सालाना आधार पर 8% की वृद्धि है (पिछले साल ₹35,531 करोड़) और अनुमानित ₹36,190 करोड़ से ज्यादा है।

EBITDA और मार्जिन में गिरावट


मारुति की अदर इनकम दोगुनी होकर ₹1,823 करोड़ हो गई, जो पिछले साल ₹975 करोड़ थी। वहीं, औसत बिक्री मूल्य (ASP) में सालाना आधार पर 7% और तिमाही आधार पर 8% की वृद्धि दर्ज की गई।

EBITDA सालाना आधार पर 11.2% गिरकर ₹3,997 करोड़ रहा और मार्जिन 12.7% से घटकर 10.4% पर आ गया।

वॉल्यूम गिरा, एक्सपोर्ट उछला

कुल बिक्री वॉल्यूम तिमाही आधार पर 13% घटी, लेकिन सालाना आधार पर 1% की मामूली बढ़त दर्ज की गई। घरेलू बिक्री में 4.5% की गिरावट आई। हालांकि, 37.4% की मजबूत निर्यात वृद्धि ने इसकी भरपाई कर दी।

मारुति के शेयरों का हाल

मारुति सुजुकी के शेयर बुधवार को 0.77% की गिरावट के साथ 12,521.00 पर बंद हुए। हालांकि, इस साल यानी 2025 की शुरुआत से अब तक यह स्टॉक करीब 12% ऊपर है। पिछले 2 साल में स्टॉक 4.53% नीचे आया है।

मारुति का बिजनेस क्या है?

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड देश की सबसे बड़ी पैसेंजर कार निर्माता कंपनी है। यह कंपनी छोटी हैचबैक कारों से लेकर एसयूवी और सेडान तक कई तरह के वाहनों का प्रोडक्शन और सेल करती है। इसका बिजनेस मुख्य रूप से कारों के डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग, मार्केटिंग और आफ्टर-सेल्स सर्विस पर आधारित है।

कंपनी का बड़ा नेटवर्क पूरे भारत में फैला है। यह गाड़ियों का निर्यात भी करती है। मारुति सुजुकी की पेरेंट कंपनी जापान की सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन है।

Adani Enterprises Q1 Results: जून तिमाही में मुनाफे को 50% का तगड़ा झटका, रेवेन्यू 14% गिरा

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।