Credit Cards

Microsoft Outage: माइक्रोसॉफ्ट की सर्विस ठप होने से सिर्फ 10 बैंकों-NBFCs पर पड़ा असर, RBI ने जारी की एडवाइजरी

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने साफ किया कि शुक्रवार 19 जुलाई को माइक्रोसॉफ्ट के सिस्टम में बड़ी गड़बड़ी के चलते भारत में सिर्फ 10 बैंकों और नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (NBFC) के कामकाम में मामूली रुकावट आई। RBI ने एक बयान में कहा, "हमारे आकलन से पता चलता है कि केवल 10 बैंकों और NBFC में मामूली रुकावट आए थे, जिन्हें या तो हल कर लिया गया है या हल किया जा रहा है।"

अपडेटेड Jul 19, 2024 पर 7:59 PM
Story continues below Advertisement
माइक्रोसॉफ्ट ने बताया कि एज्योर क्लाउड सेवा के ठप होने के पीछे के कारणों ठीक कर दिया गया है

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने साफ किया कि शुक्रवार 19 जुलाई को माइक्रोसॉफ्ट के सिस्टम में बड़ी गड़बड़ी के चलते भारत में सिर्फ 10 बैंकों और नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (NBFC) के कामकाम में मामूली रुकावट आई। RBI ने एक बयान में कहा, "हमारे आकलन से पता चलता है कि केवल 10 बैंकों और NBFC में मामूली रुकावट आए थे, जिन्हें या तो हल कर लिया गया है या हल किया जा रहा है।" RBI ने आगे कहा कि भारत का फाइनेंशियल सेक्टर इस ग्लोबल समस्या से लगभग अछूता रहा। RBI ने बयान में कहा कि उसने 19 जुलाई को उसने अपने रेगुलेशन वाली संस्थाओं को सतर्क रहने और कारोबारी लचीलापन और निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम उठाने के लिए एक एडवाइजरी जारी की है।

बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट के सिस्टम में एक गड़बड़ी के चलते शुक्रवार को ग्लोबल स्तर पर उसकी सेवाएं ठप हो गई। इसके चलते कई एयरपोर्ट, स्टॉक एक्सचेंज, मीडिया संस्थान और कंपनियों का कामकाज प्रभावित हुआ। इसके दुनिया के अबतक के सबसे बड़े ग्लोबल आउटेज में से एक बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक यह आउटेज 'क्राउडस्ट्राइक' में हुआ, जो माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft Outage) विंडोज पर सिक्योरिटी प्रोवाइड कराने वाली एक साइबर सिक्योरिटी कंपनी है। इसके चलते विंडोज पर काम करने वाले कम्प्यूटर और लैपटॉप प्रभावित हुए।


इस बीच केंद्रीय आईटी मिनिस्ट अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर बताया कि उनका मंत्रालय इस तकनीकी खामी को लेकर माइक्रोसॉफ्ट और उसके सहयोगियों के साथ संपर्क में है। इस आउटेज के कारण की पहचान कर ली गई है और समस्या के समाधान के लिए अपडेट जारी कर दिए गए हैं। सीईआरटी (CERT) भी टेक्निकल एडवाइजरी जारी कर रहा है।

माइक्रोसॉफ्ट ने भी एक बयान में बताया कि एज्योर क्लाउड सेवा के ठप होने के पीछे के कारणों ठीक कर दिया गया है। साथ ही कंपनी ने बताया कि विंडोज 365 पर्सनल कंप्यूटर में यह समस्या क्राउडस्ट्राइक सॉफ्टवेयर के हालिया अपडेट के चलते पैदा हुई थी।

यह भी पढ़ें- इस खुलासे के बावजूद 4% फिसला HAL, क्या खत्म हो गया डिफेंस स्टॉक्स का दम?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।