Microsoft ने अपने ऐडवर्टाइजमेंट प्रोग्राम से Twitter को हटा दिया है। उसने कहा है कि ऐडवर्टाइजर्स के लिए उसके सोशल मीडिया प्लानिंग और शिड्यूलिंग टूल्स अब ट्विटर को सपोर्ट नहीं करेंगे। ट्विटर के अपने प्रोग्रामिंग इंटरफेस के एक्सेस के लिए फीस वसूलने की शुरुआत के बाद माइक्रोसॉफ्ट ने यह कदम उठाया है। ट्विटर के बॉस एलॉन मस्क ने इस पर नाराजगी जताई है। उन्होंने पर माइक्रोसॉफ्ट पर गैरकानूनी तरीके से ट्विटर के डेटा इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है।
मस्क ने पिछले साल ट्विटर को खरीदा था। उसके बाद उन्होंने कंपनी की पॉलिसी में बड़े बदलाव किए हैं। ट्विटर ने अब अपने डेटा स्ट्रीम को एक्सेस करने के लिए फीस वसूलना शुरू कर दिया है। माइक्रोसॉफ्ट की स्मार्ट कंपेंस सर्विस ऐडवर्टाइजर्स को फेसबुक, इंस्टाग्राम और लिंक्डइन की सर्विसेज पर सोशल मीडिया कंपेन मैनेज करने में मदद करती है।
माइक्रोसॉफ्ट ने 19 अप्रैल को कहा कि 25 अप्रैल से यूजर्स ट्वीट और ड्राफ्ट्स क्रिएट करने जैसी चीजें नहीं कर सकेंगे। वे पहले के ट्वीट्स और इंगेजमेंट भी नहीं देख सकेंगे। माइक्रोसॉफ्ट OpenAI के सबसे बड़े निवेशकों में से एक है। OpenAI एक एआई रिसर्च लैब जिसके को-फाउंडर मस्क रह चुके हैं। हालांकि, 2018 में उन्होंने इससे नाता तोड़ लिया था। अब वह खुद का AI बनाने की कोशिश कर रहे हैं। माइक्रोसॉफ्ट ने इस मसले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।