Credit Cards

Mobile Phone Exports : अप्रैल-अगस्त में भारत से मोबाइल निर्यात हुआ लगभग दोगुना, 5.5 अरब डॉलर पर पहुंचा आंकड़ा

टेक कंपनी एप्पल ने 23,000 करोड़ रुपये के आईफोन निर्यात किए, जो कुल निर्यात के आधे से कुछ ज्यादा हैं। हालांकि, इस संबंध में पूछने पर एप्पल से कोई जवाब नहीं मिला। ICEA के चेयरमैन पंकज मोहिंद्रू ने से कहा कि भारत से मोबाइल फोन निर्यात में 80 फीसदी से अधिक की भारी वृद्धि हुई है

अपडेटेड Oct 08, 2023 पर 8:45 PM
Story continues below Advertisement
भारत से मौजूदा वित्त वर्ष में अगस्त तक मोबाइल फोन निर्यात लगभग दोगुना होकर 5.5 अरब डॉलर (लगभग 45,700 करोड़ रुपये) हो गया।

Mobile Phone Exports : भारत से मौजूदा वित्त वर्ष में अगस्त तक मोबाइल फोन निर्यात लगभग दोगुना होकर 5.5 अरब डॉलर (लगभग 45,700 करोड़ रुपये) हो गया। मोबाइल इंडस्ट्री बॉडी इंडिया सेलुलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (ICEA) ने यह जानकारी दी। ICEA ने कहा कि भारत से मोबाइल फोन निर्यात अप्रैल-अगस्त 2023 में लगभग तीन अरब डॉलर (लगभग 24,850 करोड़ रुपये) था।

एप्पल ने निर्यात किए 23,000 करोड़ के आईफोन

नाम उजागर न करने की शर्त पर एक सूत्र ने बताया कि टेक कंपनी एप्पल ने 23,000 करोड़ रुपये के आईफोन निर्यात किए, जो कुल निर्यात के आधे से कुछ ज्यादा हैं। हालांकि, इस संबंध में पूछने पर एप्पल से कोई जवाब नहीं मिला। कुल मोबाइल फोन निर्यात पर ICEA के चेयरमैन पंकज मोहिंद्रू ने से कहा कि भारत से मोबाइल फोन निर्यात में 80 फीसदी से अधिक की भारी वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा, “भारत GVC (वैश्विक मूल्य श्रंखला) के लिए पसंदीदा स्थान बनने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। इस पर काम प्रगति पर है और प्रतिक्रिया पॉजिटिव है।”


एक लाख करोड़ रुपये के डिवाइस निर्यात की उम्मीद

ICEA के अनुमान के अनुसार वित्त वर्ष 2022-23 में भारत से फोन निर्यात दोगुना होकर 90,000 करोड़ रुपये से अधिक यानी लगभग 11.12 अरब डॉलर हो गया, जो वित्त वर्ष 2021-22 में 45,000 करोड़ रुपये था। सरकार को उम्मीद है कि मोबाइल फोन कंपनियां इस साल एक लाख करोड़ रुपये के डिवाइस निर्यात करेंगी। सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 तक 300 अरब डॉलर का इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग हासिल करने का लक्ष्य रखा है, जिसमें 120 अरब डॉलर निर्यात से आने की उम्मीद है। वित्त वर्ष 2025-26 तक मोबाइल फोन निर्यात 50 अरब डॉलर से अधिक होने का अनुमान है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।