India Cements के CEO ने CCI की मंजूरी के बाद दिया इस्तीफा, UltraTech को मिला कंपनी का पूरा कंट्रोल

India Cements (ICL) ने बताया कि इस सौदे के पूरा होने और कंपनी पर मौजूदा प्रमोटर्स का नियंत्रण समाप्त होने के चलते एन श्रीनिवासन ने वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके अलावा उनकी बेटी रूपा गुरुनाथ, पत्नी चित्रा श्रीनिवासन और वीएम मोहन ने भी कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है

अपडेटेड Dec 25, 2024 पर 9:07 PM
Story continues below Advertisement
आज 25 दिसंबर को एन श्रीनिवासन ने इंडिया सीमेंट्स के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) के पद से इस्तीफा दे दिया।

UltraTech-India Cements Deal: आज 25 दिसंबर को एन श्रीनिवासन ने इंडिया सीमेंट्स के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) के पद से इस्तीफा दे दिया। यह फैसला तब आया जब कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने अल्ट्राटेक के 7000 करोड़ रुपये से अधिक के डील को मंजूरी दे दी। इस डील के तहत अरबपति कुमार मंगलम बिड़ला की अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड (ICL) में मेजोरिटी स्टेक हासिल करेगी।

श्रीनिवासन के अलावा इन्होंने भी दिया बोर्ड से इस्तीफा

इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड (ICL) ने बताया कि इस सौदे के पूरा होने और कंपनी पर मौजूदा प्रमोटर्स का नियंत्रण समाप्त होने के चलते एन श्रीनिवासन ने वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके अलावा रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार उनकी बेटी रूपा गुरुनाथ, पत्नी चित्रा श्रीनिवासन और वीएम मोहन ने भी कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है।


ICL ने यह भी जानकारी दी कि 24 दिसंबर 2024 को इस सौदे के पूरा होने के बाद अल्ट्राटेक ने कंपनी पर पूरा कंट्रोल हासिल कर लिया है और LODR रेगुलेशन के अनुसार कंपनी का प्रमोटर बन गया है। इसके अलावा, बोर्ड के कुछ इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स एस बालासुब्रमणियन आदित्यन, कृष्णा श्रीवास्तव, लक्ष्मी अपर्णा श्रीकुमार और संध्या राजन ने भी इस्तीफा दिया है। ये इस्तीफे 25 दिसंबर 2024 को कारोबार समाप्त होने के समय से प्रभावी होंगे।

रेगुलेटरी फाइलिंग में इंडिया सीमेंट्स ने बताया, "पूर्व प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप के सदस्य, जिनमें एन श्रीनिवासन, चित्रा श्रीनिवासन, रूपा गुरुनाथ, EVVS फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, एसके अशोक बालाजी, फाइनेंशियल सर्विस ट्रस्ट, सिक्योरिटी सर्विसेज ट्रस्ट और चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड (सामूहिक रूप से 'पूर्व प्रमोटर') शामिल हैं, अब कंपनी के कोई इक्विटी शेयर नहीं रखते हैं। इसलिए, वे अब कंपनी के प्रमोटर/प्रमोटर ग्रुप के सदस्य नहीं रहे।"

चार नए डायरेक्टर्स की नियुक्ति

बोर्ड ने चार नए डायरेक्टर्स - के सी झंवर, विवेक अग्रवाल, ई आर राज नारायणन और अशोक रामचंद्रन को भी नियुक्त किया है। इसके अलावा, तीन इंडिपेंडेंट डायरेक्टर - अलका भरूचा, विकास बलिया और सुकन्या कृपालु - ICL के बोर्ड में शामिल हो गए हैं।

CCI ने दी जानकारी

CCI ने शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "प्रस्तावित सौदे में अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड (UltraTech/अधिग्रहणकर्ता) द्वारा इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड (India Cements/टारगेट) की पेड-अप इक्विटी शेयर कैपिटल का 32.72 फीसदी हिस्सा अधिग्रहण करना शामिल है। यह हिस्सेदारी इंडिया सीमेंट्स के प्रमोटर्स, प्रमोटर ग्रुप के सदस्यों और श्री सारधा लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड से अधिग्रहित की जाएगी।"

CCI ने अल्ट्राटेक सीमेंट को ओपन ऑफर के माध्यम से इंडिया सीमेंट्स की पेड-अप इक्विटी शेयर कैपिटल का 26 फीसदी तक अधिग्रहण करने की मंजूरी भी दी है। अल्ट्राटेक सीमेंट भारत में ग्रे सीमेंट, व्हाइट सीमेंट, रेडी-मिक्स कंक्रीट, क्लिंकर, और बिल्डिंग प्रोडक्ट्स के निर्माण और बिक्री के बिजनेस में है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 25, 2024 9:07 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।