Credit Cards

सरकार का डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 7.04 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा, पिछले साल से 23% अधिक

सीबीडीटी चेयरमैन ने बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष (2022-23) में सरकार अब तक 7.04 लाख करोड़ रुपये का शुद्ध डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन (Direct Tax Collection) कर चुकी है

अपडेटेड Sep 27, 2022 पर 10:50 PM
Story continues below Advertisement
CBDT ने अबतक 1.41 लाख करोड़ रुपये के आयकर रिफंड जारी किए

मौजूदा वित्त वर्ष (2022-23) में सरकार अब तक 7.04 लाख करोड़ रुपये का शुद्ध डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन (Direct Tax Collection) कर चुकी है। यह पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में हुए कलेक्शन से करीब 23 फीसदी अधिक है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) ने मंगलवार 27 सितंबर को यह जानकारी दी।

CBDT के चेयरमैन नितिन गुप्ता (Nitin Gupta) ने बताया कि पिछले वित्त वर्ष (2021-22) में इनकम टैक्स और कॉरपोरेट टैक्स से कुल कलेक्शन 14.09 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर रहा था।

गुप्ता ने कहा कि टैक्स कलेक्शन में पिछले साल आई तेजी की रफ्तार मौजूदा वित्त वर्ष में भी बनी हुई है। इस वित्त वर्ष में अब तक डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 23 फीसदी बढ़कर 7.04 लाख करोड़ रुपये रहा है।


नितिन गुप्ता ने सीबीडीटी के अधिकारियों के लिए आयोजित वित्त मंत्री के पुरस्कार समारोह में ये बातें कहीं। उन्होंने बताया कि इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल करने का ई-पोर्टल अब पूरी तरह ठीक हो गया है।

यह भी पढ़ें- Indraprastha Gas के शेयर एक दिन में 7% चढ़े, 275% डिविडेंड भुगतान की तैयारी, क्या आपको करना चाहिए निवेश?

31 जुलाई तक इस पोर्टल के जरिए 5.83 करोड़ रिटर्न दाखिल किए गए हैं। एक दिन में पोर्टल पर रिकॉर्ड 72 लाख रिटर्न दाखिल किए गए। सैलरी क्लास वाले व्यक्तियों के लिए वित्त वर्ष 2021-22 में उनकी कमाई पर इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई थी।

गुप्ता ने बताया कि इस वित्त वर्ष में अबतक 1.41 लाख करोड़ रुपये के आयकर रिफंड जारी किए गए हैं। यह पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में करीब 83 फीसदी अधिक हैं।

सीबीडीटी चीफ ने कहा कि विभाग टैक्स कलेक्शन बढ़ाने के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।