Nike के शेयर 5% लुढ़के, नए CEO की तैयारी में जुटी कंपनी, सभी बिजनेस अनुमानों का लिया वापस

एथलेटिव फुटवियर बनाने वाली दिग्गज अमेरिकी कंपनी नाइकी (Nike) ने मंगलवार को कहा कि वह अपने नए चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) के पदभार संभालने की तैयारी कर रही है। इसलिए उसने मौजूदा साल के अपने सभी बिजनेस लक्ष्यों को वापस लिया है। साथ ही अपने 'इनवेस्टर्स डे' भी स्थगित कर दिया है। कंपनी ने पिछले महीने ऐलान किया था कि अक्टूबर में मौजूदा CEO जॉन डोनाहो अपने पद से हटेंगे

अपडेटेड Oct 02, 2024 पर 10:29 AM
Story continues below Advertisement
Nike ने वित्त वर्ष 2025 के लिए अपने अनुमानों में कटौती की थी

एथलेटिव फुटवियर बनाने वाली दिग्गज अमेरिकी कंपनी नाइकी (Nike) ने मंगलवार को कहा कि वह अपने नए चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) के पदभार संभालने की तैयारी कर रही है। इसलिए उसने मौजूदा साल के अपने सभी बिजनेस लक्ष्यों को वापस लिया है। साथ ही अपने 'इनवेस्टर्स डे' भी स्थगित कर दिया है। कंपनी ने पिछले महीने ऐलान किया था कि अक्टूबर में मौजूदा CEO जॉन डोनाहो अपने पद से हटेंगे और उनकी जगह कंपनी के पुराने कर्मचारी इलियट हिल लेंगे। ये बदलाव 4 अक्टूबर से प्रभावी होगा।

कंपनी ने कहा कि नए CEO के लिए बेहतर योजना बनाने और कर्मचारियों के साथ फिर से जुड़ने का समय देने के लिए, साल 2025 के लिए दिए गए सभी बिजनेस लक्ष्यों को वापस ले लिया गया है। कंपनी ने इसकी जगह वह अब साल के बाकी मचे महीनों के लिए तिमाही आधारित लक्ष्य जारी करेगी।

इससे पहले जून में चौथी तिमाही के नतीजों जारी करते हुए Nike ने वित्त वर्ष 2025 के लिए अपने अनुमानों में कटौती की थी। कंपनी ने कहा कि उसे बिक्री में अब मध्य-एकल अंकों में गिरावट की उम्मीद है, जबकि पहले उसे बिक्री में बढ़ोतरी का अनुमान जताया था। कंपनी के चीफ फाइनेंस ऑफिसर, मैथ्यू फ्रेंड ने बताया, "नाइकी डिजिटल पर आने वाले ट्रैफिक के रुझान, बाजार में रिटेल बिक्री के रुझान और स्प्रिंग सीजन के अंतिम ऑर्डर बुक को देखते हुए, हमने अपने रेवेन्यू अनुमान को कम किया है।"


नाइक ने कहा कि उसे उम्मीद है कि मौजूदा तिमाही में उसका रेवेन्यू 8% से 10% के बीच कम होगा और ग्रॉस मार्जिन लगभग 1.5 प्रतिशत अंक कम होगा। यह बाजार के अनुमानों से भी बदतर है। LSEG के एनालिस्ट्स ने कंपनी के रेवेन्यू में 6.9% की गिरावट आने का अनुमान जताया था।

Nike ने कहा कि वह अपने इनवेस्टर्ड डे को स्थगित कर रहा है, जिसे मूल रूप से नवंबर में होना था। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ये बैठक कब दोबारा होगी। नाइकी के इन ऐलानों और पहली तिमाही के मिलजुले नतीजों के बाद इसके शेयरों में लगभग 5% की गिरावट आई।

नाइकी का पहली तिमाही में रेवेन्यू 11.59 अरब डॉलर रहा, जबकि बाजार ने इसके 11.85 अरब डॉलर रहने का अनुमान लगाया था। हालांकि अर्निंग प्रति शेयर के मोर्चे पर इसका प्रदर्शन अच्छा रहा और यह पहली तिमाही में 70 सेंट रहा, जबकि वॉल स्ट्रीट ने इसके 52 सेंट रहने का अनुमान लगाया था।

यह भी पढ़ें- IPOs की बाढ़, एक ही दिन में 13 कंपनियों ने जमा किए कागज, अब SEBI को करना है फैसला

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Oct 02, 2024 10:29 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।