Nikhil Kamath भारतीय ब्रांड्स में करेंगे निवेश, घरेलू बिजनेस को बढ़ावा देना है मकसद

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Nikhil Kamath ने अपने फॉलोअर्स से अच्छे और कम चर्चित इंडियन ब्रांड्स के बारे में बताने के लिए कहा है। उनका इरादा लोकल ब्रांड्स की मदद करते हुए उन्हें पहचान दिलाना है। वे ऐसे ब्रांड्स की मदद करना चाहते हैं जो भले ही अपने विदेशी पियर्स की तुलना में कम चर्चित हों

अपडेटेड Aug 16, 2023 पर 7:03 PM
Story continues below Advertisement
Zerodha के को-फाउंडर और CFO निखिल कामत ने एक नई पहल की शुरुआत की है।

स्टॉक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म Zerodha के को-फाउंडर और CFO निखिल कामत (Nikhil Kamath) ने एक नई पहल की शुरुआत की है। इस पहल के तहत वे छोटे इंडियन ब्रांड्स के साथ साझेदारी कर उनकी मदद करना चाहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वे इन ब्रांड्स के लिए फंडिंग करना चाहते हैं। इस पहल के माध्यम से उनका मकसद घरेलू बिजनेस को बढ़ावा देना और कंज्यूमर्स के बीच देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देना है।

फॉलोवर्स से की अपील


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर निखिल कामत ने अपने फॉलोअर्स से अच्छे और कम चर्चित इंडियन ब्रांड्स के बारे में बताने के लिए कहा है। उनका इरादा लोकल ब्रांड्स की मदद करते हुए उन्हें पहचान दिलाना है। वे ऐसे ब्रांड्स की मदद करना चाहते हैं जो भले ही अपने विदेशी पियर्स की तुलना में कम चर्चित हों। कामत ने एक ट्वीट में कहा, "देशभक्ति की कई परिभाषाएं हैं। इसी कड़ी में आज मैं विदेशी ब्रांडों की तुलना में भारतीय ब्रांडों (ओनर और ऑपरेशन) को चुन रहा हूं। भले ही उनके विदेशी पियर्स 'थोड़ा' बेहतर हों।"

गृहास कलेक्टिव फंड की स्थापना

अपने लेटेस्ट वेंचर के हिस्से के रूप में निखिल कामत ने विजय सुब्रमण्यम और अभिजीत पई के साथ गृहास कलेक्टिव फंड की स्थापना की है। इस फंड का शुरुआती कोष 150 करोड़ रुपये है और इसका मकसद भविष्य में इसके पैमाने को काफी हद तक बढ़ाना है। फंड का फोकस भारतीय स्मॉल इंडिपेंडेंट कंज्यूमर स्टार्टअप को बढ़ावा देना है। इन बिजनेस में निवेश करके कामत और उनके पार्टनर का लक्ष्य आत्मनिर्भरता और विकास के इकोसिस्टम को बढ़ावा देना है।

प्रधानमंत्री के साथ प्रतिनिधिमंडल में थे शामिल

हाल ही में, कामत व्हाइट हाउस की यात्रा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीन-व्यक्ति प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे। यात्रा से कुछ समय पहले उन्होंने तब भी सुर्खियां बटोरीं जब वह बिल और मेलिंडा के गेट्स फाउंडेशन के साथ अपनी आधी संपत्ति दान करने का फैसला किया। ऐसा करने वाले वे न केवल चौथे बल्कि सबसे कम उम्र के भारतीय बन गए।

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

First Published: Aug 16, 2023 7:02 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।