IIFL Wealth Hurun India Rich List 2022: ब्यूटी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म नायका (Nykaa) की फाउंडर फाल्गुनी नायर (Falguni Nayar) देश की सबसे अमीर सेल्फ-मेड महिला बन गई हैं। IIFL और हुरुन इंडिया की बुधवार 21 सितंबर को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। इस रिपोर्ट का नाम 'IIFL वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2022' है।
रिपोर्ट में कहा गया है, "ब्यूटी और वेलनेस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म नायकी सफल लिस्टिंग के बाद, फाल्गुनी नायर ने बायोटेक की किरण मजमूदार शॉ (Kiran Mazumdar-Shaw) को पीछे छोड़ते हुए IIFL वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2022 में सबसे अमीर सेल्फ-मेड भारतीय महिला बन गई हैं।"
साथ ही नायर देश की सबसे अमीर महिला भी हैं। इसके बाद रेयर एंटरप्राइजेज की रेखा झुनझुनवाला का नाम हैं। रेयर एंटरप्राइजेज उनके दिवंगत पति औरदिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की बनाई कंपनी है।
आंकड़ों से पता चलता है कि फाल्गुनी नायर एंड फैमिली की संपत्ति पिछले एक साल के दौरान 30,000 करोड़ रुपये बढ़ी और इसके साथ ही उनकी कुल संपत्ति 345 फीसदी बढ़कर 38,700 करोड़ रुपये हो गई।
साथ ही पिछले एक साल में सबसे अधिक संपत्ति जोड़ने वाले शीर्ष 10 भारतीयों में पांचवें स्थान पर रही और वह इस लिस्ट में इकलौती महिला थीं। उनसे ऊपर इस लिस्ट में गौतम अडानी, मुकेश अंबानी और साइरस एस पूनावाला का नाम रहा।
50 साल की उम्र में शुरू की थी कंपनी
फाल्गुनी नायर ने 18 सालों तक इनवेस्टमेंट बैंकर के रूप में काम करने के बाद 2012 में Nykaa को शुरू किया और उस समय उनकी उम्र 50 साल से कुछ ही महीने कम थी। Nykaa का उद्देश्य देश में महिलाओं और पुरुषों को ऑनलाइन सौंदर्य उत्पाद उपलब्ध कराना था।
उस समय अधिकतर भारतीय सौंदर्य उत्पादों को खरीदने के लिए पड़ोस की छोटी दुकानों पर निर्भर थे। नायका ने भारतीय ब्रांड्स के अलावा कई अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स को भी अपने प्लेटफॉर्म पर लाया और अपने कैटेगरी में लगातार बढ़ोतरी की। साथ ही इसने अपना खुद का ब्रांड्स भी लॉन्च किया। Nykaa आज भारत की सबसे बड़ी ब्यूटी और पर्सनल केयर ऑनलाइन मार्केटप्लेस है।
नायर ने नवंबर में फोर्ब्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, "एक इनवेस्टमेंट बैंकर के तौर पर, मैंने कंपनियों को बनते और बिगड़ते देखा है। केवल वही कंपनियां बाजार में टिकी रहती हैं, जो शेयरधारकों, ग्राहकों और ईकोसिस्टम के लिए लंबी अवधि में कोई स्थायी मूल्य बनाती हैं।"