Nykaa Q1 Results: ब्यूटी और फैशन कंपनी का मुनाफा 142% बढ़ा, रेवेन्यू में भी तगड़ा उछाल

Nykaa Q1 Results: फाल्गुनी नायर के ब्यूटी और फैशन ब्रांड नायका का जून तिमाही में मुनाफा 142% बढ़ा है। ब्यूटी और फैशन दोनों सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली है। रिजल्ट के साथ जानिए नायका के शेयरों का हाल।

अपडेटेड Aug 12, 2025 पर 6:09 PM
Story continues below Advertisement
Nyakaa का कुल ग्राहक आधार अब 4.5 करोड़ तक पहुंच गया है।

Nykaa Q1 Results: ब्यूटी और फैशन ब्रांड नायका (Nykaa) की मालिक FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड (FSN E-Commerce Ventures Ltd.) ने जून तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 142% बढ़कर ₹23.32 करोड़ हो गया। यह पिछले साल इसी अवधि में ₹9.64 करोड़ था।

रेवेन्यू और मार्जिन में भी उछाल

पहली तिमाही में नायका का ऑपरेशन से रेवेन्यू (Revenue from Operations) 23% बढ़कर ₹2,155 करोड़ रहा, जो एक साल पहले ₹1,746 करोड़ था। इसमें ब्यूटी सेगमेंट का योगदान 24% बढ़कर ₹1,975 करोड़ हो गया। वहीं, फैशन सेगमेंट से रेवेन्यू करीब 15% बढ़कर ₹171 करोड़ रहा। EBITDA सालाना आधार पर 46% बढ़कर ₹141 करोड़ हो गया। EBITDA मार्जिन 5.5% से बढ़कर 6.5% हो गया।


GMV और ग्राहक आधार में मजबूती

नायका का ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (GMV) 26% बढ़कर ₹4,182 करोड़ रहा। नायका की फाउंडर और CEO फाल्गुनी नायर ने कहा कि कंपनी ने ब्यूटी और फैशन दोनों बिजनेस में ग्रोथ और प्रॉफिटेबिलिटी का संतुलन बनाए रखा है। उन्होंने बताया कि कंपनी का कुल ग्राहक आधार अब 4.5 करोड़ तक पहुंच गया है।

नायका के शेयरों का प्रदर्शन

नायका की मालिक FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स के शेयर 12 अगस्त को 1.06% की बढ़त के साथ ₹205.70 पर बंद हुए। पिछले 1 महीने के दौरान स्टॉक में 6.51% की गिरावट आई है। हालांकि, बीते 6 में नायका के शेयरों ने 19.64% का रिटर्न दिया है। इस साल यानी 2025 में अब तक स्टॉक 24.91% बढ़ा है। नायका का मार्केट कैप 58.62 हजार करोड़ रुपये है।

Suzlon Energy Q1 Results: सुजलॉन को ₹324 करोड़ का मुनाफा, रेवेन्यू में तगड़ा उछाल; फोकस में रहेगा स्टॉक

नायका का बिजनेस क्या है?

Nykaa (FSN E-Commerce Ventures Ltd.) ऑनलाइन-ऑफलाइन रिटेल कंपनी है। यह ब्यूटी, पर्सनल केयर, वेलनेस, स्किनकेयर, हेयरकेयर, फ्रेगरेंस, लगज़री और फैशन प्रोडक्ट्स बेचती है। नायका ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और अपने फिजिकल स्टोर्स के जरिए हजारों घरेलू और अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स ऑफर करती है।

Nykaa का बिजनेस मॉडल मल्टी-ब्रांड मार्केटप्लेस और प्राइवेट लेबल दोनों पर आधारित है। इसमें यह अपने खुद के ब्रांड के प्रोडक्ट्स भी लॉन्च करती है। कंपनी ब्यूटी और फैशन कंटेंट के जरिए कस्टमर एंगेजमेंट बढ़ाने, डिजिटल मार्केटिंग, और ओमनी-चैनल सेल्स स्ट्रैटेजी से रेवेन्यू कमाती है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: Aug 12, 2025 6:09 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।