Credit Cards

देश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए सरकार की पहल, फॉरेन इनवेस्टर्स के लिए विदेश में ऑफिस खोलने की योजना

इस मौके पर गोयल ने कहा कि सिंगापुर भारत के लिए एक अहम रणनीतिक साझेदार है और यह ऑफिस सिंगापुर और ब्रॉडर आसियान (दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संघ) रीजन के साथ आर्थिक सहयोग को मजबूत करने के भारत के प्रयासों में एक नया चैप्टर है

अपडेटेड Sep 22, 2024 पर 7:41 PM
Story continues below Advertisement
पीयूष गोयल का कहना है कि भारत में निवेश करने का इरादा रखने वाले विदेशी निवेशकों की मदद के लिए आने वाले महीनों में कई देशों में ऑफिस खोलने की योजना है।

कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मिनिस्टर पीयूष गोयल (Piyush Goyal) का कहना है कि भारत में निवेश करने का इरादा रखने वाले विदेशी निवेशकों की मदद के लिए आने वाले महीनों में कई देशों में ऑफिस खोलने की योजना है। गोयल ने आज रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने देश में निवेश को बढ़ावा देने वाली नेशनल एजेंसी – ‘इन्वेस्ट इंडिया’ के ऐसे पहले ऑफिस का उद्घाटन सिंगापुर में किया। यह ऑफिस निवेश करने की इच्छुक यहां की कंपनियों के लिए एक डेडिकेटेड संपर्क बिंदु के रूप में काम करेगा।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय का बयान

यह कदम इनवेस्टमेंट पार्टनरशिप को मजबूत करने और ग्लोबल इनवेस्टर्स के लिए भारत के साथ जुड़ाव को आसान बनाने की भारत के कमिटमेंट को दिखाता है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "सिंगापुर कार्यालय भारत में निवेश करने की इच्छुक क्षेत्र की कंपनियों के लिए एक विशेष संपर्क बिंदु के रूप में काम करेगा, जिससे कई क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।”


Piyush Goyal ने क्या कहा?

इस मौके पर गोयल ने कहा कि सिंगापुर भारत के लिए एक अहम रणनीतिक साझेदार है और यह ऑफिस सिंगापुर और ब्रॉडर आसियान (दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संघ) रीजन के साथ आर्थिक सहयोग को मजबूत करने के भारत के प्रयासों में एक नया चैप्टर है। उन्होंने कहा, "हम आने वाले महीनों में विदेश में और अधिक ‘इन्वेस्ट इंडिया’ ऑफिस खोलने की योजना बना रहे हैं, जिसका मकसद ग्लोबल इनवेस्टर्स को भारत की गतिशील और बढ़ती अर्थव्यवस्था तक बिना किसी बाधा के पहुंच देना है।”

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।