Shapoorji Pallonji Group को PFC से झटका, नहीं मिलेगा ₹20251 करोड़ का कर्ज

लोन से हासिल पैसों का इस्तेमाल मुख्य रूप से एक पुरानी क्रेडिट ​फैसिलिटी की रीफाइनेंसिंग में करने का प्लान है। पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन के फैसले के बाद Shapoorji Pallonji Group को पैसे जुटाने के लिए नए तरीके खोजने पड़ सकते हैं। समूह की एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने हाल ही में IPO की मदद से पैसे जुटाए हैं

अपडेटेड Nov 10, 2024 पर 8:35 AM
Story continues below Advertisement
PFC ने पाया है कि यह सरकार के सपोर्ट वाले लेंडर के लिए फंड करने के लिए एक नया सेक्टर है।

सरकारी कंपनी पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (PFC) ने शपूरजी पल्लोनजी समूह को कर्ज न देने का फैसला किया है। इससे समूह की लगभग 20,251 करोड़ रुपये (2.4 अरब डॉलर) के कर्ज को रीफाइनेंस करने की स्कीम पर संदेह पैदा हो गया है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन की चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर परमिंदर चोपड़ा ने एनालिस्ट्स को बताया, "हमने शपूरजी पल्लोनजी को लोन मंजूर करने के मामले में आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया है।"

उन्होंने कहा कि पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन ने पाया है कि यह सरकार के सपोर्ट वाले लेंडर के लिए फंड करने के लिए एक नया सेक्टर है। आखिरकार, बोर्ड ने लगभग 20,251 करोड़ रुपये के लोन पर आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया।" इस डेवलपमेंट की खबर सबसे पहले मिंट न्यूजपेपर ने दी थी।

समूह कैसे करने वाला था लोन के पैसों का इस्तेमाल


भारतीय अरबपति शपूर मिस्त्री के कंट्रोल वाले शपूरजी पल्लोनजी समूह ने लोन के लिए पहले पावर फाइनेंस से संपर्क किया था। लोन से हासिल पैसों का इस्तेमाल मुख्य रूप से एक पुरानी क्रेडिट ​फैसिलिटी की रीफाइनेंसिंग में करने का प्लान है। पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन के फैसले के बाद समूह को पैसे जुटाने के लिए नए तरीके खोजने पड़ सकते हैं।

Aurobindo Pharma Q2 Result: शुद्ध मुनाफा 9% बढ़कर ₹817 करोड़ रहा, रेवेन्यू में 8% का इजाफा

ग्रुप की एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर हाल ही में हुई है लिस्ट

शपूरजी पल्लोनजी समूह की इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन आर्म 'एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड' ने हाल ही में IPO की मदद से पैसे जुटाए हैं। कंपनी 5,430 करोड़ रुपये का IPO लाई थी, जो लगभग 3 गुना सब्सक्राइब हुआ। शेयरों की लिस्टिंग 4 नवंबर को BSE, NSE पर हुई। IPO से पहले एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने एंकर इनवेस्टर्स से 1,621.50 करोड़ रुपये जुटाए। इश्यू में 1,250 करोड़ रुपये के 2.7 करोड़ नए शेयर जारी हुए, साथ ही 4,180 करोड़ रुपये के 9.03 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।