राजेश नांबियार होंगे नैस्कॉम के अगले प्रेसिडेंट, कॉग्निजेंट इंडिया के CMD पद से दिया इस्तीफा

कॉग्निजेंट इंडिया के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश नांबियार ने 21 अगस्त को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्हें नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनीज (नैस्कॉम) का अगला प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया है। वह देबजानी घोष की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल नवंबर 2024 में खत्म हो रहा है

अपडेटेड Aug 21, 2024 पर 10:39 PM
Story continues below Advertisement
राजेश नांबियार ने TCS,IBM, सिएना और कॉग्निजेंट की ग्लोबल टीमों की अगुवाई की है।

कॉग्निजेंट इंडिया के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश नांबियार ने 21 अगस्त को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्हें नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनीज (नैस्कॉम) का अगला प्रेसिडेंट नियुक्त किया गया है। वह देबजानी घोष की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल नवंबर 2024 में खत्म हो रहा है।

नैस्कॉम (Nasscom) की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, ' नांबियार आईटी इंडस्ट्री के लीडर है, जिन्होंने TCS,IBM, सिएना और कॉग्निजेंट की ग्लोबल टीमों की अगुवाई की है। भारत के टेक सेक्टर को ग्लोबल लीडर बनाने में उनकी लीडरशिप और रणनीतिक पहल की अहम भूमिका रही है।' कॉग्निजेंट ने नांबियार की जगह राजेश वारियर (Rajesh Varrier) को नियुक्त किया है, जो 1 अक्टूबर 2024 से कंपनी के सीएमडी की जिम्मेदारी संभालेंगे। वारियर को 2 सितंबर, 2024 से कंपनी के ऑपरेशंस के ग्लोबल हेड की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।

वारियर बेंगलुरु में रहेंगे और वह कॉग्निजेंट के CEO रवि कुमार एस को रिपोर्ट करेंगे। कुमार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, ' इंडिया चेयरमैन की जॉब हमारे लिए काफी अहम है और हमने राजेश वारियर के साथ वर्षों काम किया है। लिहाजा, मुझे भरोसा है कि हम अपनी मजबूत टीम को और बेहतर बनाने का सिलिसिला जारी रखेंगे।'


नैस्कॉम की सर्च कमेटी के हेड केशव आर मुरुगेश ने बताया कि हमारा मुख्य फोकस ऐसे प्रोफेशनल की खोज करना था, जो न सिर्फ मौजूदा माहौल को बनाए रख सके, बल्कि डिजिट बदलाव की रफ्तार को और तेज कर सके। उन्होंने कहा, ' हमें भरोसा है कि राजेश का नेतृत्व टेक इंडस्ट्री की ग्रोथ को और बढ़ावा देगा, नए बाजारों में अपनी पहुंच बढ़ाएगा और ग्लोबल टेक्नोलॉजी लीडर के तौर पर भारत की पोजिशन मजबूत करेगा।'

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।