Ayodhya Ram Mandir : राम मंदिर उद्घाटन पर 5 लाख दीयों से रोशन होंगे दिल्ली के 700 बाजार, CTI का बयान

Ayodhya Ram Mandir : गोयल ने कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सभी दुकानदार उत्साहित हैं। शहर के हर कोने में उत्साह देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि सदर बाजार, चांदनी चौक, मालीवाड़ा, किनारी बाजार, करोल बाग, गांधी नगर और टैंक रोड जैसे प्रमुख बाजारों से सामान दूसरे शहरों में भेजा जा रहा है

अपडेटेड Jan 21, 2024 पर 9:37 PM
Story continues below Advertisement
अयोध्या में सोमवार को राम मंदिर उद्घाटन के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी के 700 बाजारों में 5 लाख से अधिक दीये जलाए जाएंगे।

Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या में सोमवार को राम मंदिर उद्घाटन के अवसर पर राष्ट्रीय राजधानी के 700 बाजारों में 5 लाख से अधिक दीये जलाए जाएंगे। लोकल ट्रेडर्स बॉडी चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) ने रविवार को यह जानकारी दी। सीटीआई के चेयरमैन ब्रजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने बयान में कहा, “उत्साह के कारण राम मंदिर से संबंधित सामानों जैसे झंडे, मॉडल, पोशाक, बिल्ले और तस्वीरों की मांग चार गुना हो गई है।”

गोयल का बयान

गोयल ने कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सभी दुकानदार उत्साहित हैं। शहर के हर कोने में उत्साह देखा जा सकता है। उन्होंने कहा, “हमने पांच लाख से अधिक दीये जलाकर बाजार को रोशन करने का निर्णय लिया है।” उन्होंने कहा कि सदर बाजार, चांदनी चौक, मालीवाड़ा, किनारी बाजार, करोल बाग, गांधी नगर और टैंक रोड जैसे प्रमुख बाजारों से सामान दूसरे शहरों में भेजा जा रहा है।


22 जनवरी को उद्घाटन

राम मंदिर का उद्घाटन कल यानी 22 जनवरी को होने वाला है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अनुष्ठान में शामिल होंगे। इसके एक दिन बाद मंदिर को जनता के लिए खोल दिया जाएगा। यह मंदिर 70 एकड़ के परिसर में फैला है। इसका डिजाइन वास्तुकला की प्राचीन नागर शैली से प्रेरित है। मंदिर की ऊंचाई 161.75 फुट, लंबाई 380 फुट और चौड़ाई 249.5 फुट है। यह तीन मंजिला मंदिर होगा। इसमें मुख्य शिखर के साथ पांच मंडप- नृत्य मंडप, रंग मंडप, गूढ़ मंडप, कीर्तन मंडप और प्रार्थना मंडप शामिल होंगे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।