भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नियामकीय दिशा-निर्देशों के उल्लंघन को लेकर देश के पांच बड़े बैंकों पर 2.5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। इन बैंकों में ICICI बैंक, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, IDBI बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र शामिल हैं। RBI ने यह कार्रवाई साइबर सिक्योरिटी, कस्टमर सर्विसेज और केवाईसी (KYC) प्रक्रियाओं में जुड़ी खामियों के कारण की है। हालांकि, रिजर्व बैंक ने साथ ही यह भी साफ किया है कि यह दंडात्मक कार्रवाई ग्राहकों की सेवाओं या लेनदेन को प्रभावित नहीं करेगी।