Get App

RBI का बड़ा एक्शन, ICICI, एक्सिस बैंक समेत इन 5 बैंकों पर लगाया ₹2.5 करोड़ का जुर्माना

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नियामकीय दिशा-निर्देशों के उल्लंघन को लेकर देश के पांच बड़े बैंकों पर 2.5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। इन बैंकों में ICICI बैंक, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, IDBI बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र शामिल हैं। RBI ने यह कार्रवाई साइबर सिक्योरिटी, कस्टमर सर्विसेज और केवाईसी (KYC) प्रक्रियाओं में जुड़ी खामियों के कारण की है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड May 03, 2025 पर 8:24 PM
RBI का बड़ा एक्शन, ICICI, एक्सिस बैंक समेत इन 5 बैंकों पर लगाया ₹2.5 करोड़ का जुर्माना
देश के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक ICICI पर सबसे अधिक 97.8 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नियामकीय दिशा-निर्देशों के उल्लंघन को लेकर देश के पांच बड़े बैंकों पर 2.5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। इन बैंकों में ICICI बैंक, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, IDBI बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र शामिल हैं। RBI ने यह कार्रवाई साइबर सिक्योरिटी, कस्टमर सर्विसेज और केवाईसी (KYC) प्रक्रियाओं में जुड़ी खामियों के कारण की है। हालांकि, रिजर्व बैंक ने साथ ही यह भी साफ किया है कि यह दंडात्मक कार्रवाई ग्राहकों की सेवाओं या लेनदेन को प्रभावित नहीं करेगी।

ICICI बैंक पर सबसे अधिक जुर्माना

देश के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक ICICI पर सबसे अधिक 97.8 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। RBI ने कहा कि बैंक ने एक साइबर सुरक्षा उल्लंघन की सूचना समय पर नहीं दी, साथ ही कुछ खातों के लिए प्रभावी अलर्ट सिस्टम लागू करने में विफल रहा। इसके अलावा, बैंक ने क्रेडिट कार्ड बिल भेजे बिना देर से भुगतान करने पर शुल्क लगाया था।

एक्सिस बैंक पर ₹29.6 लाख का जुर्माना

एक्सिस बैंक को ₹29.6 लाख के जुर्माने का सामना करना पड़ा क्योंकि उसने RBI के ऑफिस अकाउंट संचालन दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हुए अनधिकृत ट्रांजेक्शनों के लिए इंटरनल खातों का इस्तेमाल किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें