अयोध्या के बाद अब वृंदावन और वाराणसी में निवेश करेगी HoABL, इन 6 प्रोजेक्ट्स में लगाएगी ₹3,000 करोड़

मुंबई की रियल एस्टेट कंपनी हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा (HoABL) ने देश के 6 शहरों में प्लॉटेड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स को विकसित करने में करीब 3,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई है। कंपनी के चेयरमैन अभिनंदन लोढ़ा ने कहा कि कंपनी ने हाल ही में वृंदावन, वाराणसी, अमृतसर, शिमला, नागपुर और खोपोली (मुंबई के पास) में 352 एकड़ से अधिक जमीन का अधिग्रहण पूरा किया है

अपडेटेड Nov 08, 2024 पर 10:18 PM
Story continues below Advertisement
अभिनंदन लोढ़ा ने कहा कि 6 नए शहरों में परियोजनाएं जनवरी और जून 2025 के बीच शुरू की जाएंगी

मुंबई की रियल एस्टेट कंपनी हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा (HoABL) ने देश के 6 शहरों में प्लॉटेड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स को विकसित करने में करीब 3,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई है। कंपनी के चेयरमैन अभिनंदन लोढ़ा ने कहा कि निवेश में जमीन की कीमत और 50 प्रतिशत ग्रोथ की लागत शामिल है। लोढ़ा ने कहा कि कंपनी ने हाल ही में वृंदावन, वाराणसी, अमृतसर, शिमला, नागपुर और खोपोली (मुंबई के पास) में 352 एकड़ से अधिक जमीन का अधिग्रहण पूरा किया है। वृंदावन और वाराणसी की परियोजनाओं को अयोध्या परियोजना की तर्ज पर विकसित किया जाएगा।

लोढ़ा ने कहा, "इन जगहों पर परियोजनाएं जनवरी और जून 2025 के बीच शुरू की जाएंगी। हमें इनसे करीब 1 अरब डॉलर (करीब 8,500 करोड़ रुपये) का रेवेन्यू मिलने की उम्मीद है।" वृंदावन में, हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा की 60 एकड़ की परियोजना बांके बिहारी मंदिर से 10 किमी दूर होगी।

उन्होंने कहा, "हम केवल उन जगहों पर प्लॉटेड प्रोजेक्ट लॉन्च कर रहे हैं जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं और जहां बुनियादी ढांचा अच्छा है। वृंदावन, वाराणसी, अमृतसर सभी जगहों पर पर्यटकों की अच्छी आवाजाही होती है। यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे जेवर में बनने वाले नोएडा एयरपोर्ट के कारण वहां का इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर हो रहा है। इससे आगरा और NCR समेत पूरे क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा।"


लोढ़ा ने शुक्रवार 8 नवंबर को गुरुग्राम में कंपनी के नए ऑफिस का उद्घाटन करते हुए ये बातें कहीं। यह ऑफिस उत्तर भारत में चले रहे सभी प्रोजेक्ट्स को मैनेज करने के लिए एक हब के रूप में काम करेगा।

इससे पहले जनवरी 2024 में राम मंदिर के अभिषेक से पहले, HoABL ने 1,200 करोड़ रुपये के निवेश से अयोध्या में 'सरयू' नाम से 250-प्लॉट वाला एक प्रोजेक्ट लॉन्च किया था। लोढ़ा ने कहा कि पहले चरण के सभी प्लॉट बिक चुके हैं।

HoABL ने इसके अलावा खोपोली में 50 एकड़ से अधिक, नागपुर में 100 एकड़ से अधिक, वाराणसी में लगभग 75 एकड़, अमृतसर में 45 एकड़ और शिमला में लगभग 11 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है। उन्होंने कहा कि इन छह शहरों के साथ ही HoABL की अब भारत के 16 शहरों में उपस्थिति होगी। लोढ़ा ने कहा, "हमने अपनी परियोजनाओं के लिए देश में 48 जगहों की पहचान की है। लखनऊ, कानपुर और नोएडा जैसे शहर में भी प्लॉट वाले प्रोजेक्ट हमारे रडार पर हैं।"

यह भी पढ़ें- PFC Q2 Results: हर शेयर पर 3.5 रुपये डिविडेंड बांटेगी कंपनी, सितंबर तिमाही में ₹7,215 करोड़ का मुनाफा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।