Credit Cards

Reliance की Pepsi-Coca Cola को टक्कर देने की तैयारी, इन दो ब्रांडों का किया अधिग्रहण

इस खरीदारी के बाद रिलायंस बेवरेज मार्केट में पेप्सी और कोका-कोला जैसे अहम ब्रांड को टक्कर देगी

अपडेटेड Aug 31, 2022 पर 11:02 AM
Story continues below Advertisement
रिलायंस ने प्योर ड्रिंक ग्रुप (Pure Drink Group) से उसके दो सॉफ्ट ड्रिंक ब्रांडों कैम्पा (Campa) और सोस्यो (Sosyo) को खरीद लिया है.

Reliacne in FMCG Business: मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस (Reliance) एफएमसीजी कारोबार में अपना विस्तार कर रही है। इस रणनीति के तहत मुकेश अंबानी (Mukesh Amabni) के स्वामित्व वाली कंपनी ने प्योर ड्रिंक ग्रुप (Pure Drink Group) से उसके दो सॉफ्ट ड्रिंक ब्रांडों कैम्पा (Campa) और सोस्यो (Sosyo) को खरीद लिया है। यह जानकारी सीएनबीसी टीवी-18 को सूत्रों के हवाले से मिली है। इस खरीदारी के बाद रिलायंस बेवरेज मार्केट में पेप्सी और कोका-कोला जैसे अहम ब्रांड को टक्कर देगी। अनुमान लगाया जा रहा है कि कैम्पा और सोस्यो को इस साल ही दोबारा लॉन्च किया जा सकता है।

RIL succession plan: Mukesh Ambani ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की उत्तराधिकार योजना पेश की, जानिए आकाश, ईशा और अनंत को मिलीं कौन-कौन सी जिम्मेदारियां

ईशा अंबानी ने FMCG सेक्टर से जुड़ा किया था ऐलान


रिलायंस की रिटेल इकाई रि्लायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की निदेशक ईशा अंबानी (Isha Ambani) ने 29 अगस्त को ऐलान किया था कि कंपनी की रिटेल इकाई अब एफएमसीजी सेग्मेंट प्रवेश करने वाली है। इसके बाद रिलायंस द्वारा सॉफ्ट ड्रिंक के दो दिग्गज ब्रांडों को खरीदने की जानकारी सामने आई है। ईशा अंबानी ने ऐलान किया था कि इस साल उनकी कंपनी फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स बिजनेस (FMCG) में प्रवेश करेगी। अंबानी के मुताबिक इसका लक्ष्य हर भारतीय की दैनिक जरूरतों के मुताबिक बेहतर क्वालिटी में कम कीमत के प्रोडक्ट्स तैयार करना और उन्हें उपलब्ध कराना है।

रिलायंस रिटेल ने 2021 में यूके, इटली और फ्रांस की आबादी के बराबर ग्राहकों को दी अपनी सेवाएं: ईशा अंबानी

HUL, Nestle, Britannia को देगी टक्कर

एफएमसीजी सेक्टर में रिलायंस रिटेल की भिड़ंत हिंदुस्तान यूनीलीवर (Hindustan Unilever), नेस्ले (Nestle), ब्रिटानिया (Britannia) जैसी दिग्गज कंपनियों से होगी। यह इंडस्ट्री 11 हजार करोड़ डॉलर से अधिक की है। इस सेग्मेंट में विभिन्न प्राइवेट लेबल के जरिए रिलायंस रिटेल की मौजदूगी पहले से ही है जिसकी रिलायंस स्मार्ट (Reliance Smart), रिलायंस मार्ट (Reliance Mart) जैसे कंपनी के ग्रोसरी चेन स्टोर और ऑनलाइन ग्रॉसरी प्लेटफॉर्म जियोमार्ट (JioMart) के जरिए बिक्री होती है। रिलायंस रिटेल Yeah!Colas और Snac Tac noodles जैसे कुछ प्राइवेट लेबल ब्रांड्स के जरिए एफएमसीजी सेग्मेंट में मौजूद है। फैशन और लाइफस्टाइल सेग्मेंट को मिलाकर प्राइवेट लेबल्स से कंपनी को करीब 65 फीसदी रेवेन्यू हासिल होता है।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया इंवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनिफिशिएरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 31, 2022 11:02 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।