Reliance-Disney Merger: रिलायंस और डिज्नी ने आज 14 नवंबर 2024 को अपने एंटरटेनमेंट ब्रांड्स का मर्जर पूरा कर लिया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, वायकॉम18 और डिज्नी ने घोषणा की कि वायकॉम18 के मीडिया और जियोसिनेमा बिजनेस का स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में मर्जर प्रभावी हो गया है। इस मर्जर के बाद नई ज्वाइंट वेंचर (JV) देश की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी है। दोनों कंपनियों के ज्वाइंट वेंचर की वैल्यू 70352 करोड़ रुपये है। रिलायंस ने इस ज्वाइंट वेंचर में 11,500 करोड़ रुपये का निवेश किया है। नीता अंबानी इस मीडिया कंपनी की चेयरपर्सन होंगी, जबकि जबकि उदय शंकर वाइस चेयरपर्सन होंगे।
Reliance-Disney ने ज्वाइंट स्टेटमेंट में दी जानकारी
कंपनियों ने एक ज्वाइंट स्टेटमेंट में कहा कि लेन-देन के बाद ज्वाइंट वेंचर का मूल्य 70,352 करोड़ रुपये आंका गया है। ऊपर बताए गए ट्रांजेक्शन की क्लोजिंग पर ज्वाइंट वेंचर पर RIL का नियंत्रण है और इसमें RIL का 16.34%, वायकॉम18 का 46.82% और डिज्नी का 36.84% हिस्सा है।
कंपनियों ने आगे बताया कि ज्वाइंट वेंचर का नेतृत्व तीन CEO करेंगे जो कंपनी को महत्वाकांक्षा और बदलाव के एक नए युग में ले जाएंगे। केविन वाज़ सभी प्लेटफॉर्म पर एंटरटेनमेंट ऑर्गेनाइजेशन का नेतृत्व करेंगे। किरण मणि कंबाइंड डिजिटल ऑर्गेनाइजेशन की जिम्मेदारी संभालेंगे। संजोग गुप्ता स्पोर्ट्स ऑर्गेनाइजेशन का नेतृत्व करेंगे। साथ मिलकर वे अपनी अनूठी ताकत का लाभ उठाकर एक बोल्ड, ट्रांसफॉर्मेटिव विजन विकसित करेंगे जो उद्योग में नए मानक स्थापित करेगा।
RIL के चेयरमैन ने मर्जर पर क्या कहा?
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और MD मुकेश अंबानी ने कहा, "इस ज्वाइंट वेंचर के गठन के साथ भारतीय मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री एक ट्रांसफॉर्मेशनल एरा में प्रवेश कर रहा है। हमारी गहरी रचनात्मक विशेषज्ञता और डिज्नी के साथ संबंध, साथ ही भारतीय उपभोक्ता की हमारी बेजोड़ समझ भारतीय दर्शकों के लिए किफायती कीमतों पर बेजोड़ कंटेंट सुनिश्चित करेगी। मैं ज्वाइंट वेंचर के भविष्य को लेकर बहुत उत्साहित हूं और इसकी सफलता की कामना करता हूं।"
इसके पहले, इस प्रस्ताव को NCLT मुंबई, कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया और अन्य रेगुलेटरी अथॉरिटी ने मंजूरी दी थी। इस विलय के बाद डिज्नी और रिलायंस के पास 100 से अधिक टीवी चैनल और दो स्ट्रीमिंग ऐप्स होंगे, जो सोनी, नेटफ्लिक्स और एमेजॉन प्राइम जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स के साथ मुकाबला करेंगे।
रिलायंस और डिज्नी ने 28 फरवरी 2024 को भारत में अपने एंटरटेनमेंट ब्रांडों को एक साथ लाने के लिए एक रणनीतिक ज्वाइंट वेंचर बनाने का ऐलान किया था। इस समझौते के तहत रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी कंपनी, Viacom18 को डिज्नी की भारतीय इकाई, स्टार इंडिया के साथ मर्ज किया जाना था।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।