Credit Cards

Reliance Jio ने लॉन्च किया JioMotive डिवाइस, किसी भी कार को बना सकेंगे 'स्मार्ट कार'

JioMotive की कीमत 4999 रुपये है और यह रिलायंस डिजिटल, Jio और Amazon जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। यूजर्स इन स्मार्ट फीचर्स को अपनी कारों में बिना किसी क्रिटिकल री-वायरिंग के एक्सेस कर सकते हैं। JioMotive एक प्लग-एंड-प्ले डिवाइस है

अपडेटेड Nov 06, 2023 पर 7:05 PM
Story continues below Advertisement
रिलायंस जियो ने एक पोर्टेबल ऑनबोर्ड डायग्नोस्टिक्स (OBD) डिवाइस 'JioMotive' लॉन्च किया है।

मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने एक पोर्टेबल ऑनबोर्ड डायग्नोस्टिक्स (OBD) डिवाइस 'JioMotive' लॉन्च किया है। इस डिवाइस की मदद से किसी भी पुरानी कार को मिनटों में स्मार्ट कार में बदला जा सकता है। रिलायंस डिजिटल द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार यह डिवाइस एंटी-थेफ्ट अलर्ट, एंटी-टो अलर्ट, जियो फेंसिंग, रियल टाइम लोकेशन डिटेक्शन और कई अन्य फीचर्स का इस्तेमाल करता है।

कीमत और उपलब्धता

JioMotive की कीमत 4999 रुपये है और यह रिलायंस डिजिटल, Jio और Amazon जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। यूजर्स इन स्मार्ट फीचर्स को अपनी कारों में बिना किसी क्रिटिकल री-वायरिंग के एक्सेस कर सकते हैं। JioMotive एक प्लग-एंड-प्ले डिवाइस है, इसलिए इसे किसी प्रोफेशनल इंस्टॉलेशन की जरूरत नहीं है। JioMotive एक प्लग-एंड-प्ले डिवाइस है। IOS यूजर्स JioThings ऐप को ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं और एंड्रॉयड यूजर्स Google के Play Store से JioThings ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं।


फीचर्स

एंटी-थेफ्ट अलर्ट: यह फीचर सुनिश्चित करती है कि कार चोरी होने पर यूजर्स को अलर्ट मिले।

एंटी-टो अलर्ट: अगर कार को Tow किया जा रहा है तो यह फीचर यूजर्स को अलर्ट करती है।

डिवाइस टैम्पर अलर्ट: इसकी मदद से डिवाइस हटाया जाने या हटाने का प्रयास किए जाने पर यूजर्स स्मार्टफोन पर तत्काल अलर्ट प्राप्त कर सकते हैं।

रीयल-टाइम व्हीकल ट्रैकिंग: यह फीचर यूजर्स को अपने व्हीकल के स्थान को ट्रैक करने की अनुमति देती है।

जियो फेंसिंग: यह यूजर्स को किसी भी आकार की जियो फेंसिंग बनाने की अनुमति देता है। यह यूजर्स को एंट्री या एग्जिट पर रियल टाइम अलर्ट प्राप्त करने की भी अनुमति देता है।

जियोफेंसिंग में वर्चुअल ज़ोन स्थापित करना शामिल है जो आपके किसी व्हीकल के खास एरिया में प्रवेश करने या बाहर निकलने पर अलर्ट देता है। इससे आप इन खास सीमाओं के भीतर वाहन की एक्टिविटी पर नजर रख सकते हैं।

टाइम फेंसिंग: यह फीचर कार को यूजर्स की जरूरत के अनुसार एक ही स्थान पर रहने में सक्षम बनाती है।

एक्सीडेंट डिटेक्शन : अगर व्हीकल का एक्सीडेंट हो जाता है तो यह यूजर्स को अपने स्मार्टफोन पर रियल टाइम अलर्ट प्राप्त करने की अनुमति देता है।

व्हीकल हेल्थ डिटेक्शन: यह यूजर्स को व्हीकल के हेल्थ के बारे में रियल टाइम डीटीसी अलर्ट और अपडेट प्राप्त करने में सक्षम बनाता है।

Jio e-SIM: यह फीचर यूजर्स को अतिरिक्त सिम कार्ड या डेटा प्लान खरीदने की जरूरत को समाप्त करती है।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।